इंदौर. सूदखोरों से परेशान होकर इंदौर में फिर एक कारोबारी ने आत्महत्या कर ली. सुसाइड से पहले उसने अपना वीडियो बनाया और पुलिस कमिश्नर से आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की. सुसाइड नोट में उसने अपने पूरे परिवार और बच्चों से माफी मांगी. कर्ज के कारण वो बच्चों की फीस और कॉपी किताब भी नहीं दिलवा पाया था.
मध्य प्रदेश में सूदखोरों का आतंक कम होता दिखाई नहीं दे रहा है. पिछले 15 दिन में इंदौर में सूदखोरों से परेशान दो लोगों ने सुसाइड कर लिया.14 जुलाई को एक हम्माल ने आत्महत्या कर ली थी और आज एक मसाला कारोबारी ने परेशान होकर मौत को गले लगा लिया. आत्महत्या से पहले उसने एक वीडियो बनाया और सुसाइड नोट भी लिखा. उसने पुलिस कमिश्नर से आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है.
कारोबारी ने फांसी लगायी
शहर के आजाद नगर थाना क्षेत्र में 35 साल के मसाला कारोबारी ने अपने ही घर में फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. आजाद नगर थाना पुलिस के मुताबिक साहिल नगर के रहने वाले वीरेंद्र सेन ने आत्महत्या से पहले एक वीडियो बनाया. उसमें वीरेंद्र सेन ने रोते बिलखते हुए बताया कि वो सूदखोरों से काफी परेशान है. आए दिन सूदखोर उन्हें परेशान करते हैं. सूदखोर उनके गोदाम पर आकर उनके साथ गाली गलौज करते हैं.
सुसाइड नोट में बताया सूदखोरों ने कितना परेशान किया
श्रीमान कमिश्नर महोदय,
आपसे बताना है कि आप हमारा और हमारे परिवार का साथ देना प्लीज सर…। हमें शंकर शर्मा, कल्याण शर्मा, पवनपुरी ने 2016 से बहुत परेशान किया है। इनसे 2016 में एक लाख रुपए लिए थे। 40 हजार रुपए दे चुका हूं। इसके बाद भी इन लोगों ने मेरे खिलाफ केस दर्ज कराए हैं। इन लोगों ने मुझे बर्बाद कर दिया है। मुझे बहुत परेशान किया है।
ये लोग जीने ही नहीं दे रहे हैं। 2016 से इन लोगों को पैसे दे रहा हूं। मेरा बहुत अच्छा काम था सर। इन लोगों ने मुझे पूरा रोड पर ला दिया है। आप से हाथ जोड़ रहा हूं। मुझे इंसाफ दिलाना। मेरे परिवारवालों को अब ये लोग परेशान न करें। सर मैं मरना नहीं चाहता हूं, पर ये लोग जीने नहीं दे रहे हैं।