पिथौरागढ़ः अपने दो दिवसीय पिथौरागढ़ दौरे के दूसरे दिन सीएम पुष्कर सिंह धामी (CM Pushkar Singh Dhami) ने अपने सादगी का परिचय दिया. सुबह सुबह सीएम धामी शहर के नवीन बोरा के प्रतिष्ठान पर पहुंचकर गर्मा गर्म चाय की चुस्की (Sip tea at Naveen Bora Tea Shop) ली. उन्होंने नवीन बोरा का हालचाल भी जाना. इसके बाद उनकी नजर वीकेंड पर पिकनिक पर जा रहे स्टैफर्ड पब्लिक स्कूल के बच्चों पर नजर पड़ी तो उन्होंने उनसे मुलाकात की. सीएम ने बच्चों से उनका हालचाल भी जाना और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.
आज पिथौरागढ़ में प्रातः काल भ्रमण के दौरान नवीन बोरा जी के प्रतिष्ठान पर चाय का आनंद लिया, तभी पिकनिक पर जा रहे स्टैफर्ड पब्लिक स्कूल के बच्चों पर नज़र पड़ी तो उनसे मिलने को मन उत्सुक हो उठा और फिर बस में चढ़कर सभी बच्चों से मिलकर उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। pic.twitter.com/kItLr3hplA
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) November 13, 2022
गौरतलब है कि पिथौरागढ़ में दो दिवसीय दौरे के पहले दिन मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ में शरदोत्सव एवं विकास प्रदर्शनी-2022 का शुभारंभ किया. इस दौरान सीएम धामी ने 136 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. वहीं, इससे पहले सीएम धामी ने पिथौरागढ़ में पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में मुख्य सेवक आपके द्वार कार्यक्रम के तहत लोगों की समस्याएं सुनीं और उनके निस्तारण का निर्देश अधिकारियों को दिया.
सीएम धामी ने कहा कि पिथौरागढ़ में बहुत जल्दी मेडिकल कॉलेज का भी कार्य शुरू होने वाला है. मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले समय में पिथौरागढ़ जनपद विकास का मुख्य बिंदु बनने वाला है. पिथौरागढ़ में हवाई सेवाएं शुरू करना हमारी प्राथमिकता है. सीएम धामी ने आगे कहा कि प्रदेश के युवाओं को रोजगार देने हेतु हमने संकल्प लिया है कि प्रदेश के विभिन्न रिक्त पदों को भरा जाएगा. वर्तमान में प्रदेश में 7000 पदों पर भर्ती प्रक्रिया गतिमान है. इस बार की चारधाम यात्रा में लगभग 46 लाख श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं. आने वाले समय में कैलाश मानसरोवर रूट शुरू होने के बाद यहां भी रिकॉर्ड तोड़ यात्री आएंगे.