माहरा ने Viral Video को बताया Edited, BJP ने की माफी मांगने की मांग, Congress अनुशासन समिति ने भेजा प्रदेश महामंत्री को नोटिस ! पढ़ें पूरी खबर

खबर उत्तराखंड

देहरादून:  कोटद्वार में वनंतरा रिसार्ट की महिला कर्मचारी की हत्या प्रकरण को लेकर कांग्रेस की स्वाभिमान न्याय यात्रा में प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा के वायरल वीडियो ने प्रदेश की राजनीति गर्मा दी है। हत्या मामले में गढ़वाल मंडलवासियों के आह्वान के इस वीडियो के बारे में माहरा ने कहा कि इसमें छेड़छाड़ की गई है। वहीं प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति ने इस मामले में प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह को नोटिस भेजा है। पौड़ी जिले के यमकेश्वर विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत वनंतरा रिसार्ट की महिला कर्मचारी की हत्या मामले को कांग्रेस लगातार मुद्दा बना रही है। पौड़ी लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत इसे लेकर विशेष अभियान छेड़ा गया है। इसी के अंतर्गत प्रमुख विपक्षी दल की ओर से कोटद्वार में स्वाभिमान न्याय यात्रा निकाली गई थी।

इस अवसर पर जनसभा में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि गढ़वाल क्षेत्र की बेटी की मृत्यु हुई। उन्होंने आरोप लगाया कि वनंतरा रिसार्ट में वीआइपी के साक्ष्य मिटाए गए। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोग क्यों सो गए हैं। उनका खून पानी हो गया है। उन्होंने विश्व का उदाहरण देते हुए तंज भी कसा। उन्होंने कहा कि यात्रा में लोग अपने बर्तन और बच्चों के साथ सम्मिलित होंगे, ऐसी उम्मीद थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस वीडियो को प्रदेश बीजेपी के ट्विटर हेंडल से शेयर किया गया है…

अब इस वीडियो के वायरल होने को कांग्रेस की अंदरूनी खींचतान से जोड़कर भी देखा जा रहा है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि वीडियो को एडिट किया गया है। किसी ने गलत उद्देश्य से इसमें छेड़छाड़ की है। उनके शब्दों के साथ बदलाव हुआ है। उन्होंने गढ़वाल की विभूतियों का जिक्र करते हुए नागरिकों को नींद से जगाने की कोशिश की। थूकने के संबंध में उनके भाव को गलत तरीके से पेश किया गया। विक्षिप्त मानसिकता के व्यक्ति ने ऐसी हरकत की। उधर, प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति की ओर से इस मामले में प्रदेश कांग्रेस महामंत्री राजेंद्र शाह को नोटिस जारी किया गया है। उन्हें दो अगस्त को तलब कर वायरल वीडियो को लेकर स्पष्टीकरण देने को कहा गया है। जानकारी के मुताबिक वीडियो सबसे पहले कांग्रेस ही प्रदेश महामंत्री राजेंद्र शाह ने अपने फेसबुक अकाउंट पर अपलोड किया. लेकिन कुछ देर बाद ही वीडियो डिलीट कर दिया. इससे भाजपा को बैठे बिठाए मुद्दा मिल गया.

भाजपा ने कहा माफी मांगों

भाजपा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष के इस वीडियो को आधार बनाकर करन माहरा से गढ़वाल की जनता से माफी मांगने की मांग की है. भाजपा का कहना है कि वीडियो में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने गढ़वाल के लोगों के लिए अपशब्द कहे हैं. हालांकि, माहरा ने अपनी सफाई में इस वीडियो को एडिटेड बताया है. करन माहरा ने कहा कि पौड़ी गढ़वाल के कोटद्वार में कांग्रेस की स्वाभिमान न्याय यात्रा के समापन मौके पर एक भाषण दिया था. उस दिन उनके भाषण के दौरान करीब 2000 लोग मौजूद थे. वीडियो उसी भाषण का एक छोटा सा अंश है.

करन माहरा के वायरल वीडियो पर सियासत तेज हो गई है. भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता व विधायक खजान दास ने करन माहरा पर गढ़वाल के लोगों का अपमान करने का आरोप लगाते हुए सार्वजनिक माफी की मांग की है. दूसरी तरफ कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल माहरा के समर्थन में उतर गए हैं. उन्होंने भाजपा पर माहरा के वीडियो को तोड़ मरोड़कर वायरल किए जाने पर सख्त एतराज जताया और भाजपा को जमकर खरी-खोटी सुनाई है. उन्होंने कहा कि भाजपा विकासात्मक राजनीति से कोसों दूर संप्रदायवाद की राजनीति करती है. देश और प्रदेश की सत्ता में बैठी भाजपा उत्तराखंड में क्षेत्रीय संकीर्णता की बात फैलाकर अपनी पकड़ मजबूत बनाना चाहती है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *