देहरादून: चमोली में एसटीपी प्लांट में हुए हादसे के बाद धामी सरकार गंभीर नजर आ रही है. चमोली में अलकनंदा के किनारे एसटीपी प्लांट में करंट लगने से हुए हादसे के बाद उत्तराखंड सरकार ने राज्य के एसटीपी प्लांट की जांच के आदेश दिए हैं. फिलहाल उत्तराखंड सरकार ने 63 सीवेज ट्रीटमेंट प्लांटों की जांच कराने का फैसला किया है. सचिव पेयजल अरविंद सिंह ह्यांकी ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिये हैं. विद्युत सुरक्षा विभाग राज्य के सभी ट्रीटमेंट प्लांटों की जांच करेगा.
Uttarakhand government has decided to get 63 sewage treatment plants of the state investigated after the accident caused by electrocution in the STP plant on the banks of Alaknanda in Chamoli.
Secretary Drinking Water Arvind Singh Hayanki has issued orders in this regard. The…
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 27, 2023
चमोली में एसटीपी प्लांट पर हुआ था बड़ा हादसा
19 जुलाई को उत्तराखंड के चमोली जिले में हुए हादसे से पूरा देश हिल गया था. सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में करंट फैलने से 16 लोगों की जान चली गई थी. 11 लोगों को करंट ने बुरी तरह झुलसा दिया था. इसके बाद देहरादून से लेकर दिल्ली तक हड़कंप मच गया था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत तमाम बड़े नेताओं ने चमोली में हुए हादसे पर दुख जताया था. गृह मंत्री अमित शाह ने तो उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को फोन लगाकर यथास्थिति जानी थी.
सीएम धामी खुद आए थे चमोली
इस हादसे के बाद 19 जुलाई को ही सीएम धामी चमोली हादसास्थल के लिए रवाना हुए थे. लेकिन खराब मौसम के कारण उनके हेलीकॉप्टर को वापस लौटना पड़ा था. फिर अगले दिन सीएम धामी चमोली पहुंचे थे. वहां उन्होंने हादसे में मारे गए होमगार्ड्स को श्रद्धांजलि दी थी. गोपेश्वर के जिला अस्पताल में भर्ती झुलसे लोगों से मिले थे. मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया था.
साभार – ANI