देहरादूनः नेपाल का प्रतिनिधिमंडल भारत दौरे पर है. आज प्रतिनिधिमंडल देहरादून पहुंचा और उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात की. इस दौरान नेपाल के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल ने सीएम धामी के साथ विभिन्न समसामयिक विषयों पर विचार-विमर्श किया. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बताया कि नेपाल और भारत मित्र राष्ट्र हैं. दोनों देशों के बीच पीढ़ियों से संबंध रहे हैं. नेपाल और भारत में काफी समानताएं हैं. क्योंकि, हमारा रहन सहन, धार्मिक परंपरा समेत अन्य पद्धतियां एक समान है. दोनों देशों की पूजा पद्धतियां भी मिलती जुलती है. भारत और नेपाल के बीच रोटी बेटी का संबंध है.
शासकीय आवास पर नेपाल के उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमण्डल ने भेंट की। इस अवसर पर उनसे भारत-नेपाल से जुड़े विभिन्न समसामयिक विषयों पर विस्तृत चर्चा की। भारत और नेपाल के लोगों में रहन-सहन, धार्मिक रीति-रिवाजों में काफी समानताएं होने के साथ ही दोनों देशों के बीच रोटी-बेटी का भी सम्बंध है।… pic.twitter.com/WtKEj7pf49
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) July 27, 2023
सीएम धामी ने कहा कि नेपाल के साथ उत्तराखंड का एक लंबा सीमा क्षेत्र साझा होता है. भविष्य की चुनौतियां भी एक समान है. उन्होंने हमें नेपाल में भी आमंत्रित किया है, इसलिए हम निकट भविष्य में वहां जाएंगे. कृषि, इनक्यूबेटर, आजीविका, स्वयं सहायता समूह, मानसखंड मंदिर माला मिशन नेपाल के समानांतर चल रहे हैं.
उन्होंने कहा कि नेपाल को आगे बढ़ने के लिए जो भी सहयोग हो सकता है, वो सहयोग सरकार करेगी. साथ ही सीएम ने कहा कि राज्य की तमाम योजनाओं जैसे घसियारी योजना, मानसखंड मंदिर माला मिशन की जानकारी दी गई है. इसके अलावा नेपाल के प्रतिनिधि मंडल के साथ उत्तराखंड को लेकर विस्तृत चर्चाएं हुई.
नेपाल के डेलिगेशन में शामिल लोग-
- पंफा भुसाल, उपाध्यक्ष, CPN माओ सेंटर
- रामेश्वर राय यादव, केंद्रीय सदस्य, पूर्व मंत्री नेपाल सरकार
- चक्रपाणी खलल बल्देव, सचिव, CPN माओ सेंटर
- सत्या पहाड़ी, स्टेडिंग कमैठी मेंबर, CPN माओ सेंटर
- सुरेश कुमार राय, सेंट्रल कमैठी मेंबर, CPN माओ सेंटर
भारत के विकास के साथ नेपाल कैसे सहभागी हो सकता है, इससे संबंधित कई योजनाओं पर भी चर्चाएं हुई. मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने बताया कि नेपाली प्रतिनिधिमंडल दल ने उन्हें नेपाल के लिए भी आमंत्रित किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से आगे बढ़ा है. लिहाजा, प्रतिनिधिमंडल का मानना है कि नेपाल को भी आगे बढ़ना चाहिए.