‘बेटी को इंसाफ नहीं दिला पा रहा तो वर्दी का हकदार नहीं’, इस्तीफा लेकर डीजीपी के पास पहुंचा एएसआई !

राज्यों से खबर

चंडीगढ़: लोग पुलिस पर अक्सर कार्रवाई न करने का आरोप लगाते हैं, लेकिन ऐसा पहली बार है जब एक एएसआई ने अपने ही विभाग पर सवालिया निशाना उठाया है और बुधवार डीजीपी को इस्तीफा देने पहुंच गए। मामला उनकी बेटी की ससुराल पक्ष के खिलाफ दी दहेज प्रताड़ना की शिकायत पर कोई कार्रवाई न करने से जुड़ा है। असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर हुशिंदर राणा ने आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस विभाग का हिस्सा होकर भी अपनी बेटी को इंसाफ नहीं दिला पा रहा हूं तो यह वर्दी किस काम की है। अब तंग आकर अधिकारियों को अपना इस्तीफा सौंपने जा रहा हूं। अब उसे बर्खास्त कर दें, नौकरी से निकाल दें या एक्शन ले लें, कोई फर्क नहीं पड़ता है। एएसआई ने महिला पुलिस स्टेशन में तैनात कर्मियों पर पैसे लेकर बेटी के ससुराल पक्ष के खिलाफ कार्रवाई नहीं करने का गंभीर आरोप लगाया है। इस दौरान एएसआई की बेटी भी मौजूद रही।

बेटी कहती है- पापा आपका विभाग ही न्याय नहीं कर रहा

एएसआई हुशिंदर राणा ने बताया कि वह 35 साल से पुलिस की नौकरी कर रहे हैं। वर्तमान में आइटी पार्क थाने में तैनात हूं। एएसआई अपनी बेटी के साथ सेक्टर-17 महिला थाना प्रभारी इंस्पेक्टर उषा रानी से मिले। उनके नहीं सुनने पर सेक्टर-9 पुलिस हेडक्वार्टर में डीजीपी प्रवीर रंजन को इस्तीफा देने पहुंच गए।

वहां पर एएसआई और उनकी बेटी को वीरवार 11 बजे आइजी राजकुमार सिंह से मिलने से समय दिया गया। एएसआई ने आरोप लगाया कि शिकायत देने से अब तक कई बार जांच अधिकारी, थाना प्रभारी, डीएसपी, एसपी, एसएसपी से मिलकर बेटी को इंसाफ देने की गुहार लगा चुके हैं। घर में हमेशा परेशान रहते हैं, बेटी बोलती है कि पापा आपके विभाग वाले ही मुझे न्याय नहीं दिला रहे हैं।

यह है मामला

एएसआई ने बताया कि वह मूलरूप से हरियाणा के यमुनानगर के रहने वाले हैं। उनकी बड़ी बेटी पारूल राणा की शादी 29 नवंबर 2021 को सुभाष नगर, वसंत विहार, देहरादून निवासी सूरज चौहान से हुई थी।

सगाई से 15 दिन पहले बेटी की सास किरण चौहान ने फोन कर कहा कि यह समारोह उनकी हैसियत के मुताबिक अच्छे होटल में शाही ठाठ-बाठ से होना चाहिए। दो दिन बाद बेटी की दोनों ननद ने कॉल कर कहा कि उन्हें हर सामान ब्रांडेड चाहिए। उन्होंने इंडस्ट्रियल एरिया स्थित होटल टरक्वाइज में सगाई समारोह आयोजित किया था।

शगुन में मांगे 50 लाख

एएसआई की बेटी पारूल राणा ने आरोप लगाया कि शादी से पहले उसके ससुर ने कॉल कर कहा कि उनके मेहमानों के लिए महंगी से महंगी शराब होनी चाहिए। इस पर कुल नौ लाख रुपये का खर्च आया था। मुबारिकपुर स्थित द पैलेस में ससुराल पक्ष के मुताबिक शादी समारोह आयोजित किया गया।

इस दौरान शगुन पर उसके ससुर सुभाष चौहान और उनके साले वीर ने पूछा कि शगुन कितना दे रहे हैं। इस पर उसके पिता ने बताया कि 11 लाख रुपये शगुन डाल रहे हैं। इस पर उसके ससुर और ससुराल पक्ष ने 50 लाख रुपये और एक बीएमडब्ल्यू कार की डिमांड रख दी। इस पर पिता ने कहा कि वह अपनी हैसियत से ज्यादा खर्च कर रहा है। इससे ज्यादा वह नहीं कर सकते हैं।

गर्भवती होने पर प्रताड़ित करने पर मायके आ गई

शिकायतकर्ता पारूल ने बताया कि उसके गर्भवती होने का पता चलने पर उसकी दोनों ननद, पति और सास-ससुर उसे परेशान करने लगे। वे गर्भपात करवाने की योजना बनाने लगे, ताकि अपने बेटे की दूसरी जगह शादी कर सकें। इसके बाद 14 जनवरी 2022 को वह पिता के साथ चंडीगढ़ आ गई।

इसके बाद उसके घरवाले देहरादून में पंचायत लेकर गए, लेकिन ससुराल वालों ने उसे रखने से मना कर दिया। इसके बाद उन्होंने वापस आकर इसकी शिकायत चंडीगढ़ पुलिस के अधिकारियों सहित महिला थाना पुलिस को दी।

‘डेढ़ साल बाद सिर्फ पति पर केस, सास-ससुर व ननद को बुलाया भी नहीं’

एएसआई ने बताया कि उनकी बेटी ने ससुर सुभाष चौहान, सास किरण चौहान, पति सूरज चौहान सहित दोनों ननद के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी थी। मामले में तीन जांच अधिकारी भी बदल गए।

आरोप लगाया कि इससे पहले दो जांच अधिकारी पैसा लेकर मामले को दबा चुके थे। करीब डेढ़ साल बाद पुलिस ने मामले में सिर्फ पति सूरज के खिलाफ केस दर्ज किया, जबकि अन्य आरोपितों को कभी थाने बुलाया भी नहीं। ना कभी बेटी और उसके पति की पुलिस ने काउंसिलिंग करवाई।

आरोपियों के खिलाफ होगी कानूनी कार्रवाई

एसपी मृदुल ने कहा कि इस मामले में आरोपित पति सूरज चौहान के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच चल रही है। आगे भी कानूनी बनती कार्रवाई जरूर करेंगे।

By जागरण via Dailyhunt 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *