जयपुर: राजस्थान के जयपुर की एक महिला ने अपने ही कलेजे के टुकड़े नवजात बच्चे को पहले 30 हजार रुपये में बेच दिया। आगरा में उसके रिश्तेदार ने बच्चे को खरीद लिया। बाद में वह बच्चे की तलाश करते हुए बुधवार को शमसाबाद पहुंची। जहां रिश्तेदार ने महिला से 50 हजार रुपये लेकर बच्चा वापस किया। मामला शमशाबाद थाना एवं कस्बा का है। यहां दिल को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। जयपुर निवासी शाहीन पत्नी अजीम अहमद ने 112 नंबर पर डायल कर पुलिस को सूचना दी कि 30 हजार रुपये का लालच देकर रिश्तेदार उमर नवजात शिशु को जयपुर से लेकर शमसाबाद आ गया है। घटना की जानकारी होने पर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
शाहीन ने बताया कि रिश्तेदार उमर 21 जुलाई को मेरे घर जयपुर आया। उसने मुझे 30 हजार रुपये का लालच दिया। 30 रुपये के लालच में मैंने अपने बच्चे को रिश्तेदार को दे दिया। उमर दिल्ली में रहता है, लेकिन बुधवार को पता चला कि उमर शमसाबाद कस्बे में है। इसके चलते मैं जयपुर से उमर से मिलने के लिए शमसाबाद पहुंची। बच्चा उमर के पास में ही है। बताया कि मेरे बच्चे को वापस करने के लिए वह 50 हजार रुपये की मांग कर रहा है।
शाहीन ने कहा कि आसपास के लोगों ने मामले को रफा-दफा कराने की कोशिश की, लेकिन उमर ने 50 हजार रुपये लेकर ही शाहीन को बच्चा दिया। शाहीन ने बताया 48 हजार रुपये नकद दिए। लेकिन उमर नहीं माना। उसने दो हजार रुपये और पेटीएम कराकर ही बच्चे को वापस दिया। थानाध्यक्ष अनिल शर्मा के मुताबिक थाने पर कोई शिकायत लेकर नहीं आया है। अगर कोई शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी।
By अमर उजाला via Dailyhunt