बलियाः जिले के रसड़ा थाना क्षेत्र के एक बेकाबू सांड का वीडियो सामने आया है. क्षेत्र के संवरा पांडेयपुर मार्ग पर आवारा सांड ने एक किसान को दौड़ा लिया, जिससे जान बचाने के लिए किसान एक पेड़ पर चढ़ गया. वह करीब 2 घंटे तक पेड़ पर ही लटका रहा. इस दौरान गुस्से से भरा सांड किसान के नीचे उतरने का इंतजार करता दिखा. अब इस घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, वहीं, प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष ने भी इस खबर को लेकर प्रदेश सरकार पर ट्वीट कर चुटकी ली. साथ ही इस तरह के सांड से बचाव के लिए एक सांड रक्षा पुलिस बनाने की अपील भी की.
पेड़ पर किसान ,नीचे हुंकार मार रहा सांड
ये है योगी शासित उत्तर प्रदेश के हाल 👇 pic.twitter.com/zPyjZmdUPO— SamajwadiPartyMediaCell (@MediaCellSP) July 28, 2023
वायरल वीडियो क्षेत्र के सांवरा गांव का बताया जा रहा है. संवरा पांडेयपुर मार्ग पर एक आवारा साढ़ पिछले कई दिनों से करीब 12 से अधिक लोगों को घायल कर चुका है. शुक्रवार को किसान खखनू इस मार्ग से गुजर रहा था, जिसे देखकर आवारा सांड ने दौड़ा लिया. सांड से जान बचाने के लिए किसान खखनू एक पेड़ पर चढ़ गया. गुस्से से लाल सांड पेड़ के नीचे खड़ा होकर किसान के नीचे उतरने का इंतजार करने लगा. इंतजार का यह सिलसिला करीब 2 घंटे तक चला. 2 घंटे तक किसान पेड़ पर बैठा रहा और सांड उसका नीचे इंतजार करता रहा. इस पूर वाक्ये के किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया, जो अब वायरल है. बेकाबू सांड़ से जान बचाने के लिए किसान की इस तरकीब की हर तरफ खूब चर्चा हो रही है.
आज का ‘सांड समाचार’ : सांड से जान बचाने के लिए पेड़ पर दो घंटे तक चढ़ा रहा किसान
आज का ‘सांड विचार’ : उप्र में अब एक ‘सांड रक्षा पुलिस’ भी बनानी चाहिए pic.twitter.com/fPBnUFomqS
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 29, 2023
अखिलेश यादव ने ली चुटकी
वहीं, इस घटना को लेकर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भी चुटकी ली. उन्होंने इस खबर को शेयर करते हुए लिखा कि, आज का ‘सांड समाचार’, सांड से जान बचाने के लिए पेड़ पर दो घंटे तक चढ़ा रहा किसान. उप्र में अब एक ‘सांड रक्षा पुलिस’ भी बनानी चाहिए.
सांड को पकड़ने का आदेश
इस मामले में जिलाधिकारी रवींद्र कुमार ने बताया की जिले में निराश्रित गोवंश को गौशाला में रखने का कुछ दिन पहले अभियान चलाया गया था. लगभग 800 गोवंश को गौशाला में रखवाया गया है. 3910 लगभग की संख्या के पशु गौशाला में रखे गए हैं. उन्होंने आवारा सांड के वायरल वीडियो की घटना को लेकर कहा, ‘एक सांढ अभी भी खुले हुआ है. उसकी वजह से लोगों को समस्याएं हो रही है. मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को आदेशित किया गया है कि उसको पकड़कर गौशाला में रखा जाए. हमारी टीम जाएगी और जहां भी वह सांड होगा उसको खोज कर हम उसे गौशाला में रखेंगे.’