कोलकाता: बैंक ऑफ बड़ौदा (बीओबी) के इकोनॉमिक रिसर्च डिपार्टमेंट का मानना है कि देशभर में अनियमित बारिश के चलते इस वर्ष खरीफ की बोआई कम हुई है और इससे निकट भविष्य में महंगाई बढ़ सकती है। विभाग द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि 30 जुलाई तक जहां कुछ क्षेत्रों में बारिश औसत से छह प्रतिशत अधिक रही है वहीं पूर्वी और देश के पूर्वोत्तर क्षेत्र में कम बारिश हुई है। उत्तर-पश्चिम भारत में सामान्य से अधिक बारिश रिकार्ड की गई है। इस सबके परिणामस्वरूप इस वर्ष खरीफ की बोआई प्रभावित हुई है और दालों की बोआई में पिछले वर्ष की तुलना में गिरावट दर्ज की गई है। इन वजहों से निकट भविष्य में मुद्रास्फीति बढ़ सकती है।
बता दें कि भारतीय मौसम विभाग का अनुमान है कि मानूसन के दौरान अल नीनो की स्थिति विकसित हो सकती है। देश की खुदरा महंगाई बढ़कर तीन महीने के उच्चतम स्तर 4.81 प्रतिशत पर पहुंच गई है जबकि थोक महंगाई 4.12 प्रतिशत पर आ गई है।
आरबीआइ की अगुआई वाली छह सदस्यीय मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक आठ से दस अगस्त के बीच होनी है। जून में हुई एमपीसी की बैठक में आरबीआइ ने रेपो रेट (वह ब्याज दर जिस पर केंद्रीय बैंक दूसरे बैंकों को ऋण देता है) को अपरिवर्तित रखा था।