जयपुर : बीजेपी नेता किरोड़ी लाल मीणा की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जो चर्चा का विषय बन गई हैं. किरोड़ी लाल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक फोटो और वीडियो पोस्ट किए हैं, जिसमें उनके कंधे पर बंदर बैठा दिख रहा है. बीजेपी सांसद बंदर के साथ काफी खुश दिखाई दे रहे हैं. ट्वीट करते हुए किरोड़ी लाल ने कैप्शन लिखा है, ‘नमो मर्कटाधीशाय श्रीरामप्रियाय श्रीहनुमते.’
किरोड़ी लाल मीणा ने आगे लिखा, ‘हर जीव के भीतर ईश्वर का वास देखने वाली भारतीय संस्कृति में वानर का महत्त्व अनुपम है. भगवान श्रीराम के धर्मयुद्ध में सहायक रहे वानरों को भारतीय श्रीहनुमान जी के रूप में पूजते हैं. आज हनुमान जी की कृपा मुझ पर भी हुई. जय वज्रांग बली.’
नमो मर्कटाधीशाय श्रीरामप्रियाय श्रीहनुमते।
हर जीव के भीतर ईश्वर का वास देखने वाली भारतीय संस्कृति में वानर का महत्त्व अनुपम है। भगवान् श्रीराम के धर्मयुद्ध में सहायक रहे वानरों को भारतीय श्रीहनुमान् जी के रूप में पूजते हैं। आज हनुमान् जी की कृपा मुझ पर भी हुई। जय वज्रांग बली। pic.twitter.com/XZEGAA25MP
— Dr.Kirodi Lal Meena (Modi Ka Parivar) (@DrKirodilalBJP) July 30, 2023
फाटक के पास अठखेलियां करने लगा बंदर
गौरतलब है कि बीजेपी के राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा आए दिन चर्चा में रहते हैं. 30 जुलाई को फिर उनके एक ट्वीट ने सुर्खियां बटोरीं, जब उनकी गाड़ी में वानर बैठा दिखा. दरअसल, 30 जुलाई को सांसद मीणा दौसा के नांगल प्यारी वास स्थित मीणा हाई कोर्ट परिसर पहुंचे थे. विश्व आदिवासी दिवस के कार्यक्रम में शामिल होने किरोड़ी लाल मीणा जब वहां पहुंचे तो एक विचित्र नजारा देखने को मिला. जब सांसद की गाड़ी मंडावर रेलवे फाटक के पास पहुंची तो फाटक बंद था.
सांसद ने बताया हनुमान जी की कृपा
इसी दौरान एक बंदर सांसद की कार से बाहर आया और अठखेलियां करने लगा. बंदर को खेलते-कूदते देख सांसद भी उसके साथ घुल गए. इसके बाद बंदर उनके कंधे पर बैठ गया. उनकी गाड़ी के अंदर भी काफी देर तक खेलता रहा. इस नजारे को कुद सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने शेयर किया. इस घटना को पोस्ट करते हुए सांसद मीणा ने एक श्लोक लिखा और इसे अपने ऊपर हनुमान की कृपा बताया.