न्यूज़ डेस्क: आपने अलग अलग तरह के प्लांट्स देखे होंगे. कोई प्लांट जहरीला होता है तो कोई पेड़ खुजली कर देता है. मगर दुनिया में एक ऐसा पेड़ भी है, जो इतना खतरनाक है कि ये अपने संपर्क में आने वाले लोगों को आत्महत्या करने पर मजबूर कर देता है. आप भी सोच रहे होंगे कि आखिर इस पौधे में ऐसा क्या है, जिसकी वजह से लोग आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाते हैं. इस पेड़ और आत्महत्या का इतना कनेक्शन है कि इस पेड़ का नाम भी सुसाइडल प्लांट पड़ गया है. अगर आप सुसाइडल प्लांट से इंटरनेट पर सर्च करेंगे तो इससे जुड़ी रिपोर्ट सामने आ जाएगी. तो जानते हैं इस पेड़ के बारे में…
क्या पेड़ का क्या नाम है?
सुसाइडल प्लांट का नाम का Gympie Gympie है. अगर वैज्ञानिक नाम की बात करें तो ये इसका नाम डेंड्रोक्नाइड मोरोइड्स है. वहीं ये पौधे सबसे ज्यादा ऑस्ट्रेलिया के उत्तर- पूर्वी रेनफॉरेस्ट में पाए जाते हैं. दिखने में ये पौधा साधारण पौधे की तरह होता है, लेकिन इसमें कुछ खास तत्व पाए जाते हैं, जो इंसानों को काफी नुकसान पहुंचाते हैं. अगर कोई इस पौधे के संपर्क में आता है तो उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है.
कैसे करता है असर?
रिपोर्ट्स के अनुसार, अगर इसका कांटा चुभ जाए तो इंसान के शरीर में काफी असहनीय दर्द होता है. इससे चोट लगने के बाद इंसान को एक साथ गर्म एसिड से जलने और बिजली के झटके जैसा अहसास होता है. इसके साथ ही दर्द कुछ घंटों से लेकर 2 दिनोंतक लगातार भी रह सकता है. कहा जाता है कि दर्द इतना असहनीय होता है कि लोग खुदकुशी के लिए मजबूर हो सकता है. इससे जुड़ी कहानियां है कि इसके संपर्क में आने से इंसान इतना परेशान हो जाता है कि उसे आखिर चारा आत्महत्या नजर आता है और इस वजह से इसे सुसाइडल पंलांस कहा जाता है.