पुलिस पर किन्नर की हत्या को हल्के मे लेने का आरोप लगाकर,  थाने पहुंचे किन्नरों ने कर दिया बवाल, देखें Video और जानें आगे क्या हुआ?

क्राइम राज्यों से खबर

कुशीनगर: उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले में किन्नर पूजा प्रिया हत्याकांड मामले में हत्यारो की गिरफ्तारी न होने से नाराज किन्नरों ने थाने में जमकर तोड़फोड़ की है। उन्होंने थाना परिसर में रखी कुर्सियां तोड़ डालीं। इस दौरान वहां मौजूद पुलिसकर्मी उन्हें रोकने की कोशिश करते रहे लेकिन किन्नर उग्र हो गए थे। इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

किन्नरों का थाने में बवाल

दरअसल, पिछले 26 जुलाई को श्रीपुर ओपी क्षेत्र में 34 वर्षीय पश्चिम बंगाल की किन्नर और ऑर्केस्ट्रा संचालक प्रिया की घर में गला रेतकर अज्ञात लोगों द्वारा हत्या कर दी गई थी। हत्या को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए थे। पुलिस को अल्टीमेटम देते हुए किन्नर समाज के लोगों ने कहा था कि इस हत्याकांड की गुत्थी को 24 घंटे के अंदर सुलझाकर अपराधियों के नाम का खुलासा करें। ऐसा न होने पर किन्नर समुदाय पुलिस के खिलाफ आंदोलन करेगा।

https://twitter.com/ShivikaGau54576/status/1686783178680217600?s=20

पुलिस की कार्यवाही से नाराज थे किन्नर

उधर, पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए वक्त मांगा था, लेकिन बवाल होने तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी थी। इससे नाराज होकर किन्नरों ने श्रीपुर थाने में घुसकर जमकर बवाल किया। हंगामे के दौरान थाना परिसर में अफरातफरी मच गई। आक्रोशित किन्नरों को पुलिसकर्मी समझाते रहे, लेकिन उन्होंने एक नहीं सुनी। देखते ही देखते थाना परिसर की सारी कुर्सियां और फर्नीचर जमीन पर पटक कर तोड़ दिया गया।

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

वहीं इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। आरोप है कि पुलिस जांच के नाम पर केवल खानापूर्ति करने में जुटी है। प्रदर्शन के दौरान उन्होंने कहा कि मंगलामुखियों के साथ कभी भी न्याय नहीं होता है। करीब एक घंटे चले प्रदर्शन के बाद स्थानीय जनप्रतिनिधियों के समझाने और पुलिस प्रशासन के भरोसे के बाद अक्रोशित किन्नर शांत हुए।

बवाल के बाद हुआ खुलासा

आपको बता दें कि ये घटना बीते मंगलवार देर शाम की है। हालाँकि पुलिस ने बुधवार को यानी बवाल के बाद मामले का खुलासा कर दिया है। पुलिस ने हत्या के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मुख्य आरोपी ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि उसके और मृतक किन्नर पूजा प्रिया के बीच प्रेम संबंध था। बाद में इंकार करने पर घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हुए चाकू को भी बरामद कर लिया है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *