देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक संपन्न हो गई है. इस बैठक में कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत, सौरभ बहुगुणा, सतपाल महाराज, गणेश जोशी, सुबोध उनियाल और रेखा आर्य मौजूद रहे. धामी मंत्रिमंडल की बैठक में 30 प्रस्तावों पर मुहर लगी है. कैबिनेट बैठक संपन्न होने के बाद मुख्यमंत्री सचिव शैलेश बगौली ने ब्रीफिंग की.
धामी कैबिनेट के मुख्य बिंदु
केंद्र सरकार की ओर से साल 2008 आई जल विद्युत नीति को उत्तराखंड में लागू करने का निर्णय. प्रोजेक्ट के लागत का एक फीसदी हिस्सा उस क्षेत्र के विकास में लगाएं. अब 12 फीसदी की जगह 13 फीसदी बिजली सरकार लेगी. एक फीसदी के बराबर की कीमत प्रभावितों को कैश देगी.
फाइनेंशियल हैंड बुक में अधिकारियों के अधिकार बढ़ाए गए.
मसूरी को तहसील बनाया जाएगा. साथ ही मसूरी एसडीएम की पावर बढ़ाई गई.
ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल परियोजना में काफी मिट्टी निकल रही है. जिसका इस्तेमाल पीडब्ल्यूडी सड़क निर्माण में करेगी.
उत्तराखंड में एक अप्रैल को 6 साल आयु पूरा होने पर कक्षा एक में बच्चों को मिलेगा एडमिशन.
लघु सिंचाई विभाग में भर्ती के लिए नियमावली में संशोधन.
आयुष विभाग में लिपिकीय संवर्ग को किया गया मर्ज.
पीपीएस ऑफिसर के ढांचे में परिवर्तन को मिली मंजूरी. 13 पद किए गए सृजित.
कृत्रिम गर्भाधान करने पर पहाड़ पर 50 और मैदान में 40 रुपए मिलते थे. जिसे दोगुना करने को मंजूरी दे दी गई है.