बॉलीवुड एक्टर की मुस्लिमों को नसीहत, कहा – ‘अपनी और परिवार की हिफाजत के लिए मुसलमान अपना लें हिंदू धर्म…!

राज्यों से खबर

नई दिल्ली: हरियाणा के नूंह में हिंदू संगठनों ने बृजमंडल यात्रा निकाली थी। इस दौरान दो समूदाओं के बीच जमकर पत्थरबाजी हुई, वाहन जलाए गए और फायरिंग भी हुई। इसमें अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। हिंसा भड़कने के बाद से पुलिस हाई अलर्ट पर है। राजनीतिक पार्टियां लगातार इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। सोशल मीडिया पक तमाम सेलेब्स इस घटना पर अपनी राय व्यक्त कर रहे हैं। इसी बीच कमाल राशिद खान का एक ट्वीट काफी वायरल हो रहा है। जिसमें वह कह रहे हैं कि अपने परिवार की हिफाजत करने के लिए मुसलमानों को हिंदू बन जाना चाहिए। एक्टर ने अपने ट्वीट में और भी बहुत कुछ कहा है।

https://twitter.com/kamaalrkhan/status/1687001133586214912?s=20

केआरके ने ट्वीट कर क्या लिखा

कमाल राशिद खान ने ट्वीट करते हुए लिखा कि “मैं भारत के सभी मुसलमानों को सुझाव देना चाहूंगा कि धर्म परिवर्तन कर हिंदू बन जाना बेहतर है, क्योंकि आपके परिवार और बच्चों का जीवन धर्म से अधिक महत्वपूर्ण नहीं है। अरबों और अरब देशों के लिए धर्मांतरित हम भारतीय मुसलमान इस्लाम की रक्षा के लिए तैयार नहीं हैं। इसलिए अपने परिवार को बचाने के लिए दोबारा धर्म परिवर्तन करना कोई गलत बात नहीं है।

इसी के साथ केआरके ने एक और ट्वीट किया।” जिसमें उन्होंने लिखा कि “मैं सिर्फ यह बता रहा हूं कि भारतीय मुसलमानों को अरब देशों का अनुसरण क्यों करना चाहिए, जब वे उनके समर्थन में एक शब्द भी नहीं कह सकते। अगर खाड़ी देश चाहें तो भारत सरकार 24 घंटे के अंदर सब कुछ बंद कर देगी। लगभग 5 मिलियन हिंदू खाड़ी देशों में रह रहे हैं और अडानी, माल्या, सहारा जैसे सभी बड़े लोग भी।”

यूजर्स की प्रतिक्रियाएं

केआरके के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं देते नजर आ रहे हैं। जोया नाम की यूजर ने लिखा कि ‘मुसलमान अरब देशों का अनुसरण नहीं करते, न ही वे किसी मुस्लिम राष्ट्र से सहायता या समर्थन चाहते हैं। हम सिर्फ अल्लाह से मदद मांगते हैं..।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘सबसे पहली बात तो यह है कि हमने पैगम्बर मुहम्मद (सल्ल.) के लिए इस्लाम कबूल किया, अरबों के लिए नहीं, और दूसरी बात यह है कि हम अपनी सुरक्षा के लिए अरबों पर निर्भर नहीं हैं, हम केवल अल्लाह की सुरक्षा पर निर्भर हैं।’

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *