भ्रष्टाचार पर एक और प्रहार, सीएम के निर्देश पर जी०एस०टी० चोरी में लिप्त फार्मा व्यवसाय से सम्बन्धित फर्मों पर राज्य कर विभाग का छापा

खबर उत्तराखंड

देहरादून: मुख्यमंत्री एवं मा० वित्तमंत्री महोदय द्वारा कर चोरी के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही के लिए दिये गये निर्देशों के क्रम में दिनांक 04.08.2023 को राज्य कर विभाग, उत्तराखण्ड की सी०आईक्यू टीम ने रुड़की, हरिद्वार तथा देहरादून की फार्मा निर्माण कम्पनियों तथा फार्मा की ट्रेडिंग इकाइयों की कुल 09 इकाइयों पर छापा मारा। इन फर्मों द्वारा फार्मा पैकिंग मैट्रियल तथा अन्य वस्तुओं की खरीद दिल्ली, गुजरात तथा मध्यप्रदेश की इकाइयों से दर्शायी जा रही थी. जबकि गोपनीय जांच पर इन इकाइयों से गाल के परिवहन का प्रमाण नहीं मिलें। इनमें कई फर्ने अस्तित्वहीन थी या एक चेन बनाकर ITC का लाभ देने के लिए सिर्फ बिल जारी किये जा रहे थे।

जांच पर 04 फर्म अस्तित्वहीन पाई गई तथा पूरे मामले में प्रथम दृष्ट्या लगभग 6.4 करोड़ की कर चोरी का मामला प्रकाश में आया है। विभाग ने तत्काल इन इकाइयों की 243 करोड़ की ITC को ब्लॉक करने तथा बैंक अकाउट फ्रीज करने की कार्यवाही कर दी है। जांच के दौरान कई फर्मों ने अपनी गलतियों को स्वीकार करते हुए लगभग 30 लाख रुपये जमा भी करा दिये गये हैं। बोगस बिलिंग के माध्यम से कर चोरी करने वाली कई फर्ने विभाग के रडार पर है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *