हरदोई: क्या देखने में बहुत छोटी मक्खियां किसी के लिए आत्महत्या की वजह बन सकती हैं. आपको सुनने में यह सवाल भले ही अजीब लगे लेकिन यूपी में कुछ ऐसा ही मामला आया है, जहां मक्खियों ने एक नहीं बल्कि कई लोगों को आत्महत्या करने पर मजबूर कर दिया, हालांकि सभी को ऐसा करने से समय रहते रोक लिया गया है. अब पूरी कहानी समझिए. दरसअल हरदोई जिला में एक साथ मक्खियों से परेशान कई ग्रामीणों ने पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या करने का प्रयास किया.
कई ग्रामीण एक साथ पानी की टंकी पर चढ़ गए और आत्महत्या करने की धमकी देने लगे. दरअसल गांव के लोगों का कहना है कि सागवान पोल्ट्री फार्म हाउस के चलते इलाके में मक्खियों का आतंक है, ऐसे में मक्खियों से परेशान ग्रामीण पानी की टंकी पर चढ़कर कर प्रदर्शन करने लगे साथ ही आत्महत्या की धमकी भी देने लगे. लोगों का कहना था कि वो इसी मामले में पहले भी कई बार धरना प्रदर्शन कर चुके हैं और समस्या का समाधान ना होने के चलते ग्रामीण नाराज हैं. पानी की टंकी पर आत्महत्या की धमकी देने वाली जानकारी जैसे ही पुलिस को मिली जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों को समझाने में अधिकारी जुट गए.
हरदोई ब्रेकिंग
मक्खियों से परेशान किसानों ने पानी की टंकी पर चढ़ाकर किया आत्महत्या का प्रयास
7 किसान एक साथ चढ़े पानी की टंकी पर
सागवान पोल्ट्री फार्म हाउस से उत्पन्न हो रही मक्खियां
कोतवाली बेनीगंज क्षेत्र में पड़ती है सागवान पोल्ट्री फार्म हाउस।@hardoipolice @Uppolice pic.twitter.com/jy2wa8CDZj
— Sirf Khabar | सिर्फखबर (@sbhtripathi) August 8, 2023
जानकारी के मुताबिक ये कोतवाली बेनीगंज क्षेत्र में सागवान पोल्ट्री फार्म हाउस के नाम से है. सीतापुर-हरदोई मुख्य मार्ग के डही कुइयां गांव के पास स्थित सांगवान पोल्ट्री फार्म से निकलने वाली गंदगी से उत्पन्न मक्खियों से फैल रही भयंकर व जानलेवा बीमारी का समाधान न होने से आसपास क्षेत्र के दर्जनों गांवों के सैकड़ों ग्रामीणों परेशान हैं. मंगलवार को ये सभी लोग नयागांव देवरिया स्थित पानी की टंकी पर चढ़कर आत्महत्या की कोशिश करते नजर आए.
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस टीम व क्षेत्राधिकारी हरियावां ग्रामीणों से सामंजस्य स्थापित कर बातचीत करने का प्रयास करती नजर आई, जिसके कुछ ही देर बाद एडिशनल एसपी दुर्गेश कुमार भी मौके पर पहुंच गए. अब देखना होगा क्या इस बार ग्रामीणों की समस्या का समाधान हो पाएगा या एक बार फिर ग्रामीणों को आश्वासन से ही संतोष करना पड़ेगा. हरदोई में हुई इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया.