उदयपुर: राजस्थान के उदयपुर में पुलिस ने ईश्वर सिंह नाम के एक ऐसे शख्स को गिरफ्तार किया है जिस पर अपनी ही सास की गला दबाकर निर्ममता से हत्या करने का आरोप है. जानकारी के मुताबिक सास का कुसूर इतना था कि उसने अपनी नाबालिग बेटी को आरोपी दामाद के साथ शहर नहीं जाने दिया और गांव में उसकी पढ़ाई छूटने का हवाला दिया था. लेकिन दामाद पत्नी को अपने साथ ले जाने की जिद पर अड़ा था.
मामला उदयपुर के सुखेर गांव का है. पुलिस ने जो कहानी बताई है वह चौंका देने वाली है. जानकारी के मुताबिक तीन महीने पहले यानी मई में आरोपी की शादी हुई थी. शादी के बाद उसकी पत्नी मायके में ही रह रही थी. लेकिन वह पत्नी को साथ ले जाने की जिद कर रहा था. जबकि सास का कहना था कि अभी शहर जाने से उसकी पढ़ाई बीच में छूट जायेगी. जानकारी के मुताबिक आरोपी की पत्नी की उम्र 17 साल थी. मां उसे बालिग होने तक मायके में रखकर पढ़ाना चाहती थी.
सास के मर्डर का प्लान
सास ने जब ईश्वर सिंह के साथ अपनी बेटी को नहीं ले जाने दिया तो उसने सास को ठिकाने लगाने की प्लानिंग की. वह 6 अगस्त को ससुराल पहुंचा और सास को अपने साथ अपने गांव का स्कूल दिखाने ले गया और बताया कि उसकी पढ़ाई नहीं छूटेगी. यहां रह कर वह पढ़ सकती है. लेकिन पुलिस के मुताबिक आरोपी शख्स ने 6 अगस्त को ही मौका पाकर वहीं अपनी सास की हत्या कर दी और लाश ठिकाने लगाकर मौके से फरार हो गया.
कैसे खुला हत्या का राज?
आरोपी दामाद ईश्वर सिंह की पत्नी और उसकी बहन अपनी मां के घर नहीं लौटने पर काफी परेशान रहने लगी. मां जब दो दिन तक घर नहीं लौटी तो उसने पुलिस को सूचना दी और कहा कि उसकी मां फोन भी नहीं उठा रही है. बेटियों की शिकायत के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू की. डीएसपी चेतना भाटी के मुताबिक पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी अभियान चलाया, जिसमें आखिरकार उसे सफलता मिल गई. पुलिस के मुताबिक ईश्वर सिंह अपनी सास की हत्या करके उसके शव को राजसमंद के एक डंपिंग यार्ड में फेंक दिया था. बाद में उदयपुर के एमबी अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया.