जमुई: बिहार सरकार स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर करने के कई दावे कर रही है. स्वास्थ्य मंत्री सह उपमुख्यमंत्री के द्वारा मिशन 60 तथा मिशन क्वालिटी सहित अन्य योजनाएं चलाई जा रही हैं. इसके बावजूद जमुई की स्वास्थ्य व्यवस्था बेपटरी है. वैसे तो सदर अस्पताल अक्सर चिकित्सकों के गायब रहने तथा स्वास्थ्य कर्मियों की मनमानी के लिए चर्चा में बना रहता है. लेकिन इस बार यहां गजब हुआ. अस्पताल के स्वास्थ्य कर्मियों ने लापरवाही की हद पार कर दी. दुर्घटना में घायल एक मरीज को यूरिन बैग की जगह कोल्ड ड्रिंक की बोतल लगा दी. दरअसल, झाझा रेल पुलिस के द्वारा ट्रेन से गिरकर घायल हुए एक अज्ञात व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इलाज के दौरान चिकित्सक ने मरीज को यूरिन बैग लगाने का निर्देश कर्मियों को दिए, लेकिन यूरिन बैग उपलब्ध नहीं था.
OMG! जुगाड़ का नाम बिहार के ये डॉक्टर… यूरिनल बैग खत्म हुआ तो मरीज को लगा दी कोल्ड ड्रिंक की बोतल। मामला जमुई के सदर अस्पताल का बताया जा रहा। pic.twitter.com/MNPM2ut9pD
— निशीकांत त्रिवेदी 🇮🇳 (@nishikantlive) August 9, 2023
यहां भी भिड़ा दिया जुगाड़
इमरजेंसी वार्ड में यूरिन बैग उपलब्ध नहीं होने के कारण स्वास्थ्य कर्मियों ने जुगाड़ किया और मरीज को यूरिन बैग की जगह कोल्ड ड्रिंक की खाली बोतल लगा दी. जब अस्पताल प्रबंधक के द्वारा यूरिन बैग सहित अन्य दवाओं का स्टॉक इमरजेंसी कक्ष भेजा गया, तब जाकर मरीज को यूरिन बैग सहित अन्य दवा दी गई. अब अस्पताल में चर्चा की इस बात की है जब अस्पताल में यूरिन बैग था तो वह समय पर इमरजेंसी कक्ष में क्यों नहीं पहुंचा या इमरजेंसी वार्ड से कोई कर्मी इसे लेने क्यों नहीं गया? फिलहाल, इस लापरवाही का पता चलने पर अस्पताल में हड़कंप मच गया.
कहते हैं अस्पताल प्रबंधक
इस संबंध में अस्पताल प्रबंधक रमेश कुमार पांडेय ने बताया कि मंगलवार सुबह जैसे ही इस बात की सूचना मिली तो तुरंत यूरिन बैग इमरजेंसी कक्ष भेजकर कोल्ड ड्रिंक की बोतल को हटवाया गया. साथ ही, अन्य जरूरी दवा को इमरजेंसी कक्ष भेजा गया है. उन्होंने स्वास्थ्य कर्मियों की लापरवाही की बात स्वीकार करते हुए कहा कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी. प्रबंधक द्वारा बताया गया कि सदर अस्पताल में सभी प्रकार की दवा पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं.