शाहजहांपुर: शाहजहांपुर में एक युवक को घायल हालत में परिजनों ने राजकीय मेडिकल कालेज में भर्ती कराया। परिवार का आरोप है कि सपा का काफिला निकल रहा था। काफिले में शामिल एक कार ने बाइक सवार युवक को टक्कर मार दी। युवक जमीन पर गिरकर बेहोश हो गया, लेकिन काफिले में शामिल किसी ने भी एक बार भी उसको मुड़कर नहीं देखा। एक्सीडेंट की शिकायत करने के लिए कार्यक्रम स्थल पर गए तो, किसी ने मिलने नहीं दिया। वहीं सपा जिलाध्यक्ष ने कहा कि कोई हादसा नही हुआ है, अगर कोई टक्कर होती तो, हम सब उसका हालचाल लेते, इलाज कराते, कुछ लोग बेवजह का ड्रामा कर रहे हैं। टक्कर मारने वाली बात पूरी तरह से फर्जी है। वहीं युवक की मां का कहना है की हम गरीब थे इसलिए काफिला टक्कर मारकर छोड़कर चला गया।
मोहल्ला मामूड़ी निवासी नजरूद्दीन बाइक से काम करके घर लौट रहे थे। नजरूद्दीन जैसे ही सुभानगर तिराहे के पास पहुंचे। वहां से पूर्व सपा सांसद धर्मेन्द्र यादव का काफिला निकल रहा था। परिवार का आरोप है कि काफिले में शामिल एक कार ने बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक सवार रोड पर गिरने से घायल होने के बाद बेहोश हो गए। हादसे के बाद घायल की तरफ किसी ने मुड़कर नहीं देखा। काफिला निकल जाने के बाद वहां पर तैनात पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल के मोबाइल से परिवार को सूचना दी।
मौके पर पहुंचे परिजन ई-रिक्शे से घायल को लेकर कार्यक्रम स्थल के बाहर पहुंचे। जहां किसी ने परिवार की मुलाकात नहीं होने दी। उसके बाद परिवार ने घायल को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। जहां घायल का उपचार शुरू कर दिया गया है। परिवार का आरोप है कि सिर्फ वोट मांगने के लिए नेता आते हैं, टक्कर मारने के बाद काफिले में शामिल कोई रुकेगा नहीं, इसके बारे में सोच भी नहीं सकते।
वहीं सपा जिलाध्यक्ष तनवीर खां ने कहा कि काफिले में शामिल किसी कार ने किसी को टक्कर नहीं मारी है। बेवजह का तूल दिया जा रहा है। कार ने अगर टक्कर मारी होती तो, काफिले के साथ हम सब लोग मौजूद थे, हम सब रुककर घायल का हालचाल जानते, लेकिन ऐसा कुछ हुआ ही नहीं, सिर्फ षड्यंत्र रचा जा रहा है।