हापुड़: उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक हैरान करने वाला वीडियो सामने आया है. इस वीडियो में एक बाइक पर सात युवक स्टंट करते नजर आ रहे हैं. इन लोगों ने अपनी जान हथेली पर रखकर ये खतरनाक स्टंट किए. जरा सी गलती से इनकी जान जा सकती थी. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने इस मामले में संज्ञान लिया. और वीडियो के आधार पर तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.इसी के साथ पुलिस ने जिस बाइक पर स्टंट किया गया था. उसे भी सीज कर दिया है.
हापुड़ में एक बाइक पर सात लोग सवार हैं जिनमें नाबालिग भी शामिल हैं। सबसे बड़ी बात तो यह है कि छह लोग बाइक पर किसी तरह बैठे हुए हैं जिन्होंने सातवें युवक को अपनी पीठ पर बैठाया हुआ है।#Hapur @Uppolice @hapurpolice @uptrafficpolice pic.twitter.com/LuIwWCkDWi
— sudeep Rajpoot (@Rajpootsudeep1) August 8, 2023
हापुड़ पुलिस ने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने स्टंट में इस्तेमाल हुई बाइक का 22,000 रुपये का चालान भी किया है. बता दें कि ये मामला थापुड़ देहात का है. यहा सात युवक बाइक पर सवार पर स्टंट कर रहे थे. इसी के साथ ये हुड़दंग भी मचा रहे थे.
थाना हापुड़ देहात क्षेत्रांतर्गत एक बाइक पर 07 युवक/बच्चे सवार होकर हुड़दंग/स्टंट करते हुए बाइक चलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसका #Hapurpolice द्वारा तत्काल संज्ञान लेते हुए उक्त बाइक का 22,000/- रु0 का चालान कर सीज किया गया है।
.@Uppolice pic.twitter.com/E59L03FDFS— HAPUR POLICE (@hapurpolice) August 9, 2023
वीडियो मे नजर आ रहा था कैसे एक बाइक चला रहा युवक 6 अन्य लोगो को बाइक में बैठाकर स्टंट कर रहे हैं. जब ये स्टंट कर रहे थे. उसी दौरान एक कार सवार व्यक्ति ने इन लोगों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. इसके बाद वीडियो वायरल हो गया.
बता दें कि यूपी पुलिस स्टंट करने वालों समय-समय पर कार्रवाई भी करती रहती है. लेकिन इसके बावजूद भी लोग सुधर नहीं रहे हैं और इस तरह के स्टंट करने के वीडियो बना रहे हैं. बता दें कि हाल ही में उत्तर प्रदेश के बरेली में स्कॉर्पियो कार के बोनट पर सवार होकर स्टंटबाजी करने का वीडियो वायरल हुआ था. ट्रैफिक पुलिस ने इस मामले में भी कार्रवाई की थी. उसने इस मामले में स्कॉर्पियो का 52-52 हजार रुपये का चालान काटा था.