नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कोलकाता में हुए जी20 देशों के भ्रष्टाचार विरोधी मंत्रिस्तरीय बैठक को वर्चुअली संबोधित किया। बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने दावा किया कि भारत में सरकार की ओर से भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की सख्त नीति अपनाई जा रही है।
#WATCH | "India has a strict policy of zero-tolerance against corruption," says PM Modi in a video message at G20 Anti-Corruption Ministerial Meeting in Kolkata. pic.twitter.com/A1uOGZanXf
— ANI (@ANI) August 12, 2023
भ्रष्टाचार का असर गरीबों पर
अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भ्रष्टाचार का सबसे ज्यादा असर देश की गरीब और हाशिए पर बैठी जनता पर होता है। पीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार से लड़ना उनकी सरकार का कर्तव्य है। पीएम ने रवींद्रनाथ टैगोर का उदाहरण देते हुए कहा कि उन्होंने हमें लालच से दूर रहने का संदेश दिया था। क्योंकि ये हमें सच का एहसास नहीं होने देता। पीएम ने मेहमान देशों के प्रतिनिधियों से भ्रष्टाचार के खिलाफ सहयोग के तौर पर विदेशी संपत्तियों की जब्ती में तेजी लाने, न्यायिक प्रक्रिया के बाद अपराधियों की तुरंत वापसी और प्रत्यर्पण में तेजी लाने की अपील की।
इस बात की खुशी
पीएम मोदी ने बैठक में खुशी जाहिर करते हुए बताया कि कानून प्रवर्तन एजेंसियों के बीच में अनौपचारिक तौर पर ही भ्रष्टाचार के खिलाफ सहयोग पर सहमति बन गई है। पीएम ने कहा कि भ्रष्टाचार संसाधनों को उचित ढ़ंग से लोगों तक पहुंचाने में रुकावट पैदा करता है। इसके कारण बाजारों पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। पीएम ने बताया कि सहयोग के माध्यम से अपराधियों को कानून में मौजूद खामियों का फायदा उठाने से रोका जा सकेगा।
इस दिन आएंगे दुनियभर के नेता
भारत 9 और 10 सितंबर 2023 को जी20 देशों के राष्ट्राध्यक्षों के शिखर सम्मेलन की मेजबानी करेगा। बैठक का आयोजन राजधानी नई दिल्ली में किया जाएगा। इस बैठक में अमेरिका, रूस, चीन और फ्रांस समेत तमाम बड़े देशों के राष्ट्राध्यक्ष शिरकत करने वाले हैं।