देहरादून: उत्तराखंड में फिल्म उद्योग को और भी बेहतर बनाने के लिए उत्तराखंड सरकार जहां पहले ही फिल्म सिटी स्थापित करने का फैसला कर चुकी है. वहीं, अब राज्य में फिल्म इंस्टीट्यूट बनाने की दिशा में भी काम शुरू कर दिया गया है. इसके लिए संस्कृति विभाग को जमीन तलाशने के निर्देश दे दिए गए हैं. उत्तराखंड पिछले कुछ सालों में फिल्म निर्माण को लेकर फिल्म निर्माताओं की पसंद बनता हुआ दिखाई दिया है. प्रदेश में मौजूद प्राकृतिक सौंदर्य और सरकार की बेहतर फिल्म नीति के चलते कई फिल्म निर्माता उत्तराखंड की तरफ रुख करते हुए दिखाई दिए हैं. इस कड़ी में अब राज्य सरकार प्रदेश में फिल्म सिटी बनाने के लिए फैसला ले चुकी है. यही नहीं फिल्म सिटी के साथ आप राज्य में फिल्म इंस्टीट्यूट भी तैयार किया जाएगा. यानी फिल्म निर्माण के साथ ही रोजगार और इस क्षेत्र में युवाओं को आगे बढ़ाने की तमाम सुविधाएं विकसित की जा रही है.
वहीं, उत्तराखंड सरकार की तरफ से प्रदेश में फिल्म इंस्टीट्यूट को लेकर प्रयास शुरू कर दिए गए हैं और इसके लिए संस्कृति विभाग को राजधानी देहरादून में जगह ढूंढने के लिए भी निर्देशित कर दिया गया है. सूचना महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने बताया कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तरफ से इसको लेकर मंजूरी दी जा चुकी है और कला संस्कृति को बढ़ाने की दिशा में सरकारी से बड़ा कदम मान रही है. हालांकि, सूचना महानिदेशक कहते हैं कि सरकार ने राज्य में फिल्म सिटी के निर्माण पर भी प्रयास किए हैं. लेकिन फिल्म इंस्टीट्यूट को लेकर सरकार ज्यादा सक्रिय दिखाई दे रही है.