खरगे बोले – 70 साल में हमने तुम लोगों को पढ़ाया-लिखाया, मंत्री बनाया, मुख्यमंत्री बनाया, अब प्रधानमंत्री भी बन गए :VIDEO

राज्यों से खबर

रायपुर (छ0ग0): कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रविवार को छत्तीसगढ़ पहुंचे। खड़गे ने INDIA गठबंधन के अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में पीएम मोदी के भाषण की आलोचना की। कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि पीएम ने मणिपुर हिंसा के संबंध में सांसद राहुल गांधी द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दिया। इसके बजाय पीएम मोदी पंडित नेहरू और कांग्रेस पार्टी का मजाक उड़ाते रहे और दावा किया कि देश में सब कुछ मोदी ने किया है। खड़गे ने सवाल पूछा कि क्या स्कूल मोदी के सत्ता में आने के बाद बनाए गए? मोदीजी और अमित शाहजी ने जो कुछ भी पढ़ा, वह हमारे द्वारा स्थापित सरकारी स्कूलों में पढ़ा और वे हमसे पूछते हैं कि कांग्रेस पार्टी ने पिछले 70 वर्षों में क्या किया? खड़गे छत्तीसगढ़ में कांग्रेस द्वारा आयोजित ‘भरोसे का सम्मेलन’ कार्यक्रम में बोल रहे थे।

पढ़ाया-लिखाया अब पीएम बन गए

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा पूछती है कि 70 साल में कांग्रेस पार्टी ने क्या किया? जवाब है कि 70 साल में हमने तुम लोगों को पढ़ाया, लिखाया, मंत्री बनाया और मुख्यमंत्री बनाया। अब प्रधानमंत्री भी बन गए। देश के लिए आपने क्या किया? उसका हिसाब देना चाहिए। खड़गे ने कहा कि जिस देश में खाने की कमी थी, आज उसी देश में अनाज के भंडार हैं। कांग्रेस ने ही फूड सिक्योरिटी एक्ट लाकर गरीबों को भोजन देने का काम किया था। मोदी सरकार चीन-पाकिस्तान की बात करती रहती है और कहती है कि कांग्रेस ने क्या किया? इंदिरा गांधीजी ने पाकिस्तान के दो टुकड़े कर दिए थे। आपने क्या किया?

मणिपुर जाने से डरते हैं पीएम मोदी

खड़गे ने मणिपुर में अशांति की तुलना छत्तीसगढ़ की स्थिति से करने के लिए पीएम मोदी की आलोचना की और लोगों से पूछा कि क्या दोनों राज्यों के बीच कोई समानता है। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने मणिपुर घटना की तुलना छत्तीसगढ़ से की और यह राज्य के लोगों का अपमान है। पीएम मणिपुर जाने से डरते हैं। वह चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं लेकिन मणिपुर नहीं गए।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *