भागलपुर: स्वतंत्रता दिवस पर बच्चों ने पेश किए सांस्कृतिक कार्यक्रम, हैप्पी वैली स्कूल के छात्र अभिराज ने शहीदों की वीर गाथाएँ

राज्यों से खबर

भागलपुर: आज हमारा देश 76 वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है। इसके उपलक्ष्य में  भागलपुर में स्थित  हैप्पी वैली में बहुत ही सुंदर ढंग से स्वतंत्रता के 76 वे वर्षगांठ का आयोजन किया  ।  इस पावन अवसर पर  कई  आदरणीय अतिथिगण मौजूद रहें । जिसमें विद्यालय के माननीय अध्यक्ष डॉक्टर संजय कुमार सिंह  , उपाध्यक्ष डॉ प्रतिभा सिंह  तथा  प्रधानाचार्य  चंचल गिरी सर की उस्थिति में भव्य रूप से विद्यालय के प्रांगण में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के बच्चे अपनी अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।  जिसमें कक्षा आठवीं से कुमार अभिराज के द्वारा स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बहुत ही सुंदर ढंग से  आजादी के भाषण प्रस्तुत किया गए ।अभिराज ने बताया की 15 अगस्त, 1947 के दिन देश ने एक नया सवेरा देखा। उस दिन हमने विदेशी शासन से तो आजादी हासिल की ही, हमने अपनी नियति का निर्माण करने की स्वतंत्रता भी प्राप्त की।

स्कूल के अध्यक्ष डॉक्टर संजय ने बताया कि भारत के इतिहास में और हर भारतीय नागरिक के जीवन में 15 अगस्त सबसे महत्वपूर्ण दिन है। यही वह दिन है जब भारत को 200 सालों की अंग्रेजों की दासता से मुक्ति मिली थी। 15 अगस्त 1947 के दिन हमारा देश गुलामी की बेड़ियों को काटकर ब्रिटिश शासन के चंगुल से आजाद हुआ था। इसके बाद यह दिन भारत के स्वर्णिम इतिहास में अंकित हो गया।

प्रतिभा सिंह ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि 15 अगस्त हमारे देश का एक राष्ट्रीय पर्व है,  15 अगस्त 1947 में हमारा देश 200 वर्षों बाद अंग्रेजी हुकूमत की गुलामी से पूरी तरह आजाद हो गया था। जिसके आजाद होने के पीछे हमारे देश के बहुत से स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के योगदान की अहम भूमिका है जिन्होंने अपने प्राणों को परवाह किये बिना देश की आजादी के लिए खुद को इस न्योछावर कर दिया, ऐसे सभी स्वतंत्रता सेनानियों की इस निस्वार्थ देशभक्ति को याद करे उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर हम सभी देशवासियों द्वारा हर वर्ष देश की आजादी के दिन को याद करके बड़े ही सम्मान के साथ अपने राष्ट्रीय ध्वज को विद्यालयों, कॉलेजों, बैंक व कार्यालयों में फहराया जाता है। प्रधानाचार्य ने सभी बच्चों को स्वतंत्रता दिवस पर बधाई दी और कहा कि भारत को आजादी दिलाने में कई महापुरुषों ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है उन्होंने अपनी जान गंवा कर हमे एक स्वतंत्र राष्ट्र प्रदान किया है। इनमे से कुछ महापुरुषों के नाम इस तरह है- भगत सिंह, रानी लक्ष्मी बाई, चंद्र शेखर आजाद, सुभाष चंद्र बोस, मंगल पाण्डे, राजगुरु, सुखदेव, महात्मा गाँधी।इस दिन महापुरुषों की कुर्बानियों को याद किया जाता है। और उन्हें भावपूर्ण श्रंद्धांजलि दी जाती है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *