तोड़ कर दहेज प्रथा की कमर, बेटे ने उसी को बनाया हमसफर, बाप ने मांग न पूरी करने पर ठुकरा दिया था जिससे रिश्ता ! पढ़ें पूरा मामला

राज्यों से खबर

नवादा: बिहार के नवादा से एक दिलचस्प मामला सामने आया है. यहां एक पिता ने दहेज की वजह से अपने बेटे की शादी कैंसल कर दी थी. इसके बाद बेटे ने जो कदम उठाया, उसकी लोग काफी सराहना कर रहे हैं. उसने उसी अनाथ लड़की को अपना जीवन साथी बनाया, जिससे दहेज के चलते परिवार ने शादी तोड़वा दी थी.

ये मामला शेखपुरा जिला के अरियरी प्रखंड के हजरतपुर मडरो पंचायत का है. यहां रहने वाली सुषमा कुमारी की शादी नवादा जिले के नारदिगंज के तिलक चौक गांव निवासी सचिन कुमार से तय हुई थी. लड़की के माता-पिता का निधन हो चुका है. इसलिए ये शादी परिवार के अन्य सदस्यों ने तय की थी.

दहेज के लिए शादी नहीं तोड़ना चाहता था सचिन

मगर, लड़की के सपने उस वक्त टूट गए जब लड़के के पिता ने दहेज में मोटी रकम मांगी. परिवार ने दहेज देने में असमर्थता जताई तो सचिन के परिवार ने शादी से इनकार कर दिया. इसी बीच इस पूरे मामले की जानकारी सचिन को हुई तो उसने सुषमा से बात की. वो दहेज के लिए शादी नहीं तोड़ना चाहता था.

किसी को बिना बताए लड़की के घर पहुंचा

इसलिए वो पिता और घर में किसी को बिना बताए नवादा से शेखपुरा पहुंचा. लड़की के घर जाकर अपनी बात रखी. फिर लड़की के अभिभावकों ने पहल की और दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली. इसके बाद अरघौती मंदिर जाकर भगवान को साक्षी मानते हुए शादी की रस्में भी पूरी कीं.

सचिन ने समाज में एक मिसाल पेश की है

सचिन के इस कदम की लोग काफी सराहना कर रहे हैं. जिसे भी उसके इस कदम की जानकारी हो रही है वो प्रशंसा कर रहा है. लोगों का कहना है कि सचिन ने समाज में एक मिसाल पेश की है. उसके इस कदम से लोगों में जागरूकता आएगी.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *