नहीं लाया बारात, दूल्हे को चाहिए थी कार ? पिता-पुत्र समेत तीन पर दर्ज हुई FIR, जानें कहाँ का है मामला…

क्राइम राज्यों से खबर

अमरोहा: यूपी के अमरोहा में शादी की तारीख तय होने के बाद भी दूल्‍हा पक्ष बारात नहीं लाया, क्योंकि दुल्हन पक्ष के लोगों ने दहेज में कार देने से इनकार कर दिया था। पंचायत के बाद भी बात नहीं बनी, जि‍सके बाद पिता-पुत्र समेत तीन लोगों के खि‍लाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह मामला रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव कालाखेड़ा का है। यहां पर शेर अली का परिवार रहता है। उन्होंने अपनी बेटी का रिश्ता रहरा थाना क्षेत्र गांव सिरसा निवासी नफीस के बेटे इब्रान अली के साथ तय किया था। लगभग दो लाख रुपए नकद व जेवरात भी बतौर उपहार दिए थे। 17 जुलाई 2023 को बारात की तारीख तय की गई थी। लिहाजा शेर अली ने शादी की तैयारी शुरू कर दी।

आरोप है कि इस दौरान इब्रान अली व उसके स्वजन ने दहेज में कार की मांग रख दी। शेर अली ने कार देने में असमर्थता जताई तो उन्होंने बारात लाने से इनकार कर दिया। दोनों पक्षों के बीच पंचायत भी हुई, लेकिन बात नहीं बनी। शादी की तारीख पर दूल्हा पक्ष बारात लेकर नहीं पहुंचा। जबकि दुल्हन पक्ष की तरफ शादी की तैयारी पूरी थीं। बारात न आने के बाद भी स्थानीय लोगों की मध्यस्थता से पंचायत बुलाई गई, लेकिन दूल्हा पक्ष ने बात नहीं मानी।

अब शेर अली ने थाने में तहरीर दी थी। एसओ रमेश सहरावत ने बताया कि इस मामले में इब्रान अली, नफीस व सैयदा के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *