आगरा: उत्तर प्रदेश जिले के आगरा की बाह तहसील में चोरों ने एक सूने घर को निशाना बनाया। मकान मालिक भतीजे की मौत होने पर परिवार सहित दिल्ली गए थे। घर के सभी जेवरात सुरक्षित रखने के लिए एक मटके में रखकर जमीन में छिपा दिए थे, लेकिन चोरों की नजर इन पर पहुंच गई। जमीन से खोदकर ये मटका निकाला और सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। घटना की जानकारी उस समय हुई जब परिवार के लोग लौटकर घर आए। घर के ताले लगे हुए थे, वहीं उनकी नजर जब जमीन से निकाले गए मटके पर पड़ी तो उनके होश उड़ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद जांच शुरू कर दी है।
बाह के चमरौआ गांव के रहने वाले लक्ष्मी नरायन 17 अगस्त को भतीजे सुनील की मौत के मातम में शामिल होने के लिए दिल्ली गए थे। उन्होंने पुलिस को बताया कि बुधवार की शाम घर लौटे तो ताला लगा हुआ मिला था। ताला खोलकर घर के अंदर दाखिल हुए तो जमीन के अंदर मटके में छुपा कर रखे करीब 12 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण गायब थे।
ये आभूषण हुए चोरी
उन्होंने बताया कि बताया कि घर से सोने का सीता-रानी हार, दस्ती, खडुआ, चूड़ी, झुमकी, तिलक, नथ, जंजीर, पेंडल तथा चांदी के डेढ़ किलो बजनी करधनी, पायजेब आदि सामान चोरी हुआ है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जांच शुरू कर दी है।
मातम में गया था परिवार
वहीं पीड़ित ने बताया कि उनके भाई किशन के बेटे सुनील और मनोज दिल्ली के करावल नगर में रहकर प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं। 16 अगस्त की रात ड्यूटी कर घर लौटते समय हुए हादसे में सुनील की जान चली गई। मनोज घायल हो गये थे। भतीजे की मौत के बाद पूरा परिवार दिल्ली गया था। वे लोग घर में ताला लगाकर गए थे। उन्होंने पुलिस को आशंका जताई कि किसी ने डुप्लीकेट चाबी बनाकर वारदात को अंजाम दिया है। वहीं पुलिस वारदात में किसी नजदीकी का हाथ होने की संभावना जता रही है।