मुजफ्फरनजर: उत्तर प्रदेश का चर्चित जिला मुजफ्फरनजर इस समय फिर चर्चाओं में है। यहां एक स्कूल में यूकेजी के अल्पसंख्यक छात्र की उसी के साथियों द्वारा पिटाई और जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करने के मामले में नया मोड़ आया है। किसान नेता नरेश टिकैत ने गांव में पहुंच कर पीड़ित परिवार से बात की। साथ दोनों बच्चों को गले मिलवाया। बताया गया है कि छात्र की पिटाई का वीडियो सामने आने के बाद कई बड़े नेताओं ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की थी।
पिटने वाला छात्र और पीटने वाले छात्र के बीच मिलवाए हाथ। टॉफी खिलाकर समझौता करा दिया#NehaPublicSchoolpic.twitter.com/pu3OQMQcyx
— Brajesh Rajput (@brajeshabpnews) August 26, 2023
खब्बूपुर गांव के स्कूल का है मामला
जानकारी के मुताबिक ये घटना इसी शुक्रवार की है। मुजफ्फरनगर के खब्बूपुर गांव में नेहा पब्लिक स्कूल है। बताया गया है कि स्कूल की टीचर तृप्ति त्यागी ने यूकेजी के एक बच्चे को उसके साथी छात्रों से थप्पड़ों और लात-घूंसों से पिटवाया। इतना ही नहीं छात्र अल्पसंख्यक समुदाय से है, इसलिए जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल किया गया। इस मामले का किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
महिला अध्यापिका का शर्मनाक कृत्य.@NCPCR_ @KanoongoPriyank#मुजफ्फरनगर के मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्बापुर गांव में एक पब्लिक स्कूल की टीचर अल्पसंख्यक बच्चे को अन्य बच्चों से बारी बारी पिटवा रही है और बच्चों से कह रही है कि अरे इसे जोर से क्यों नहीं मारते।@Uppolice @CMOfficeUP pic.twitter.com/tnDzpw6lCC
— Journalist Mohd Arif (@ArifAnsari_masa) August 25, 2023
इन नेताओं ने की थी निंदा
वीडियो के सामने आते ही कांग्रेस नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी, रालोद नेता जयंत चौधरी और औवेसी समेत कई बड़े नेताओं ने घटना की निंदा की। उधर मामले की जानकारी होने पर किसान नेता भी सक्रिय हो गए। किसान नेता नरेश टिकैत खब्बूपुर गांव पहुंचे। यहां उन्होंने पीड़ित परिवार से बात की। साथ ही पीड़ित बच्चे और थप्पड़ मारने वाले बच्चे को गले मिलवाया।
एफआईआर भी होगी वापस
साथ ही नरेश टिकैत ने कहा कि हालांकि ये घटना शर्मनाक है, लेकिन हम किसी भी कीमत पर मुजफ्फरनगर का माहौल खराब नहीं होने देंगे। उन्होंने मीडिया को बताया कि बच्चों के बीच अनबन हो गई थी। अब दोनों परिवारों के बीच सुलह करा दी गई है। अब एफआईआर भी वापस कराई जाएगी।