चंपावत पहुंचे सीएम धामी, रक्षाबंधन कार्यक्रम में लिया हिस्सा, गिनाई सरकार की उपलब्धियां, देखें Video

खबर उत्तराखंड

चंपावत: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी धर्मपत्नी गीता धामी के साथ आज अपनी विधानसभा चंपावत के दुबचौड़ा क्षेत्र के लाधोली पहुंचे. जहां स्थानीय लोगों के साथ ही पार्टी कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी का भव्य स्वागत किया. जिसके बाद सीएम धामी ने क्षेत्र में आयोजित मुख्यमंत्री सशक्त बहना उत्सव के रक्षाबंधन कार्यक्रम में भाग लिया.

बता दें देश की आजादी के 76 वर्ष पूरे होने के बाद किसी राजनेता ने पहली बार चंपावत जनपद के दुबचौड़ा क्षेत्र का दौरा किया है. जिसको लेकर स्थानीय लोगों में भी खासा उत्साह दिखा. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने क्षेत्र की जनता को संबोधित किया. सीएम धामी ने कहा मातृ शक्ति की सुरक्षा हमारी सरकार का संकल्प है. महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए मुख्यमंत्री सशक्त बहना योजना चलाई जा रही है. जिसके माध्यम से महिलाओं द्वारा निर्मित उत्पादों को बाजार उपलब्ध करवाया जा रहा है. सीएम धामी ने कहा प्रधानमंत्री मोदी की उत्तराखंड पर विशेष कृपा है. आने वाले समय में उत्तराखंड हिमालयन राज्यों का प्रतिनिधित्व किया करेगा.

सीएम धामी ने कहा चंपावत जनपद को आदर्श जिला बनाने की दृष्टि से काम किया जा रहा है. प्रदेश के स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए भी कई योजनाएं चलाई जा रही हैं. जिसमें महिलाओं का बड़ा योगदान है. चंपावत जनपद में शीघ्र ही सोबन सिंह जीना कैंपस का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा. जनपद के सभी धार्मिक स्थलों को मंदिर माला मिशन के तहत जोड़ा जा रहा है. खेलों को प्रोत्साहन देने के लिए सितंबर माह में महाकाली नदी में रिवर राफ्टिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा. जनपद के विकास के लिए कुल 174 घोषणाओं में से 70 घोषणाएं पूरी हो चुकी हैं. बाकी बची घोषणाओं को भी शीघ्र पूरा किया जाएगा.दुबचौड़ा क्षेत्र में बनने वाले जीआईसी का नाम शहीद विक्रम सिंह बिष्ट के नाम पर रखा जाएगा.

इस मौके पर क्षेत्र की स्थानीय महिलाओं ने मुख्यमंत्री को राखी बांधकर शुभकामनाएं दी. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सामान्य गैस सिलेंडर में ₹200 एवं उज्जवल गैस कनेक्शन सिलेंडर में ₹400 कम करके देश की माता बहनों को रक्षाबंधन का उपहार दिया है. जिसके लिए वे पीएम मोदी का आभार व्यक्त करते हैं.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *