एक जोड़ी जूते चोरी की FIR, 6 दिन तक चली छानबीन और आरोपी गिरफ्तार, कोर्ट ने भेजा जेल

क्राइम राज्यों से खबर

जगदलपुर: आपके शहर में चोरी तो होती ही होगी. पुलिस थाने में मामला भी दर्ज होता होगा. मगर छत्तीसगढ़ के जगदलपुर में एक अजीबोगरीब चोरी का घटना देखने को मिली. खास बात यह रही कि जूता मालिक ने कोतवाली में मामला दर्ज कराया. कोतवाली पुलिस भी हरकत में आई और सीसीटीवी खंगालने के बाद 6 दिन तक छानबीन करती रही. आखिरकार चोर को पकड़ लिया, लेकिन तब तक उसने चोरी के जूतों को जला दिया.

यह पूरा मामला बीते महीने की 29 तारीख का है. जगदलपुर स्थित धरमपुरा इलाके में बने छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी के एक अधिकारी के एक जोड़ी ब्रांडेड जूते चोरी हो गए. कीमत करीब 2600 रुपये थी.  लेकिन घर में लगे सीसीटीवी कैमरे में आरोपी जूता चोरी कर ले जाते हुए कैद हो गया था.

सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि आरोपी आंगन में रखा जूता उठाकर रफूचक्कर हो जाता है. सीसीटीवी फुटेज के आधार पर इस बात की जानकारी घर के मालिक को लगी. पीड़ित ने कोतवाली में जाकर जूता चोरी की रिपोर्ट दर्ज करा दी.

इसके बाद घर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया. चोर की पहचान रोहित सिंह (21) के रूप में हुई. आरोपी शहर के सनसिटी इलाके का रहने वाला था. पुलिस ने चोर को गिरफ्तार तो कर लिया. फिर पता चला कि पकड़े जाने के डर से उसने जूते जला दिए हैं. पुलिस आरोपी को अपराध स्थल पर ले गई. जहां जूते अधजली हालत में मिले.

सीएसपी विकास कुमार के मुताबिक, पूछताछ में चोर ने बताया कि वह चोरी के जूते पहनकर दिनभर घूमता रहा. फिर रात में उसने जूतों को जला दिया. मामले की जानकारी देते हुए सीएसपी ने बताया कि डर के भय से आरोपी ने जूते जला दिए. वहीं, पकड़े जाने के डर से आरोपी भागने की फिराक में भी था. लेकिन कोतवाली पुलिस ने आरोपी चोर को गिरफ्तार कर अदालत में पेश से किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *