देहरादून में यात्रा निकाल कर मनाई जाएगी भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ, देवेंद्र यादव होंगे शामिल, यूथ कांग्रेस निकालेगी भारत जोड़ो पदयात्रा 3 महीने चलेगा प्रोग्राम

खबर उत्तराखंड

देहरादून: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा की पहली वर्षगांठ के उपलक्ष पर आज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा और प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव के नेतृत्व में कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय से शहीद स्मारक तक यात्रा निकाली जाएगी. कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल और सीएलपी लीडर यशपाल आर्य को आमंत्रित किया गया है.

प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ विवाद को लेकर सरकार पर निशाना
प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने ‘प्रेसिडेंट ऑफ भारत’ विवाद पर निशाना साधते हुए कहा कि यह गर्व का विषय है कि राजकुमार भरत कोटद्वार के कण्वाश्रम में पैदा हुए थे, लेकिन भाजपा की मानसिक स्थिति पर उन्हें चिंता हो रही है, क्योंकि भारत का प्रत्येक नागरिक देश को भारत, हिंदुस्तान और इंडिया तीनों नाम से जानता है, लेकिन जब से गठबंधन का नाम इंडिया पड़ा है, तब से भाजपा और आरएसएस के पेट में दर्द हो रहा है.

राहुल गांधी ने 4000 किलोमीटर की थी पैदल यात्रा
गौरतलब कि आज शाम को भारत जोड़ो यात्रा की प्रथम वर्षगांठ पर कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा निकालने का निर्णय लिया है. इस यात्रा में शामिल होने के लिए कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव देहरादून पहुंच रहे हैं. इससे पहले भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी ने करीब 4000 किलोमीटर की पैदल यात्रा की थी. इस दौरान राहुल गांधी ने 12 सार्वजनिक बैठक, 100 से अधिक नुक्कड़ सभाएं और 13 प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया था.

2022 में राहुल गांधी ने शुरू की थी भारत जोड़ो यात्रा

7 सितंबर 2022 को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कन्याकुमारी से भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत की थी. यह यात्रा 150 दिवसीय थी. पैदल यात्रा 12 राज्यों और 2 केन्द्र शासित प्रदेशों से होकर श्रीनगर में खत्म हुई थी.

यूथ कांग्रेस, उत्तराखंड कांग्रेस के साथ मिलकर प्रदेश भर में भारत जोड़ो पदयात्रा निकालने जा रही है. तीन माह तक चलने वाली इस यात्रा में क्वीज कॉम्पिटिशन, स्पोर्ट्स कल्चरल एक्टिविटी, स्पीक अप फॉर भारत जोड़ो जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में आज यूथ कांग्रेस प्रदेश प्रभारी शिवी चौहान की मौजूदगी में संगठन के सदस्यों ने भारत जोड़ो पदयात्रा से संबंधित पोस्टर लॉन्च किया. पदयात्रा को लेकर अभी तिथि निर्धारित नहीं हुई है. संगठन के पदाधिकारियों ने कहा जल्द ही यात्रा की तिथियों और अग्रिम रणनीति को लेकर राज्य स्तरीय कार्यकारिणी की बैठक की जाएगी. युवा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी शिवी चौहान ने कहा भारत जोड़ो यात्रा की प्रथम वर्षगांठ के मौके पर राज्य भर में मोहब्बत की दुकान का आयोजन किया जा रहा है. उन्होंने कहा युवा कांग्रेस भारत जोड़ो पदयात्रा सीनियर कांग्रेस के साथ मिलकर निकालेगी.

शिवी चौहान ने कहा राज्य भर में सभी कार्यक्रम कांग्रेस कमेटी के सुझावों के आधार पर आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने बताया पदयात्रा के दौरान खेल प्रतियोगिताएं, सांस्कृतिक कार्यक्रम, क्विज प्रतियोगिताएं ,मोहब्बत की दुकान जैसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे. इसके अलावा फोटो प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी. युवा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी शिवी चौहान ने कहा इन सब कार्यक्रमों के माध्यम से कांग्रेस पार्टी भारत जोड़ो पदयात्रा का संदेश जन-जन तक पहुंचाएगी.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *