बागेश्वर: उत्तराखंड के बागेश्वर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतगणना संपन्न हो गई है. इस सीट पर बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास ने जीत दर्ज कर ली है. इस सीट पर बीजेपी और कांग्रेस में कांटे की टक्कर देखने को मिली. वहीं बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास की जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ता जश्न मना रहे हैं.साथ ही सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास को जीत के लिए बधाई दी हैं. सीएम धामी ने सोशल मीडिया हैंडल पर लिखा कि बाबा बागनाथ की पवित्र भूमि बागेश्वर की देवतुल्य जनता को भारतीय जनता पार्टी पर पुनः विश्वास जताने पर हृदयतल से आभार.
धन्यवाद बागेश्वर!
बाबा बागनाथ की पवित्र भूमि बागेश्वर की देवतुल्य जनता को भारतीय जनता पार्टी पर पुनः विश्वास जताने पर हृदयतल से आभार। यह विजय मातृशक्ति, युवाशक्ति और वरिष्ठजनों के भाजपा सरकार पर अटूट विश्वास का प्रमाण है।
इस उपचुनाव में बागेश्वर विधानसभा की सम्मानित जनता ने…
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) September 8, 2023
बता दें कि वहीं पहले राउंड में कांग्रेस के बसंत कुमार 754 वोट से आगे चल रहे थे. जबकि बीजेपी की पार्वती देवी 2191 मतों से दूसरे नंबर थी. जिसके बाद पार्वती दास कांग्रेस के बसंत कुमार से आगे चल रही हैं. वहीं तीसरे नंबर में यूकेडी के अर्जुन कुमार दास चल रहे. जिसके बाद दूसरे राउंड में पार्वती देवी बसंत कुमार से आगे निकल गई. वहीं तीसरे राउंड में बीजेपी कांग्रेस प्रत्याशी से एक वोट आगे थी. वहीं चौथे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी पार्वती दास 10099 वोट मिले हैं, जबकि कांग्रेस के बसंत कुमार 9623 वोटों से दूसरे नंबर पर रहे.