हरिद्वार : बागेश्वर उपचुनाव में पार्वती दास को मिली जीत से बीजेपी काफी उत्साहित है. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी इस जीत की खुशी मनाते हुए बागेश्वर की जनता का धन्यवाद अदा किया है. हरिद्वार दौरे पर पहुंचे मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि बागेश्वर की जनता का आशीर्वाद लगातार बीजेपी को मिलता रहा है जिसके लिए वो आभारी हैं. इस मौके पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट व स्थानीय विधायक मदन कौशिक ने सीएम धामी को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त की.
धन्यवाद बागेश्वर!
बाबा बागनाथ की पवित्र भूमि बागेश्वर की देवतुल्य जनता को भारतीय जनता पार्टी पर पुनः विश्वास जताने पर हृदयतल से आभार। यह विजय मातृशक्ति, युवाशक्ति और वरिष्ठजनों के भाजपा सरकार पर अटूट विश्वास का प्रमाण है।
इस उपचुनाव में बागेश्वर विधानसभा की सम्मानित जनता ने…
— Pushkar Singh Dhami (Modi Ka Parivar) (@pushkardhami) September 8, 2023
बता दें कि, बीते 5 सितंबर को हुए मतदान के बाद आज 8 सितंबर को बागेश्वर उपचुनाव के नतीजे आए हैं. पूर्व कैबिनेट मंत्री चंदन रामदास की मृत्यु के कारण खाली हुई बागेश्वर सीट पर बीजेपी ने दिवंगत मंत्री की पत्नी पार्वती दास को ही उम्मीदवार बनाया था जबकि कांग्रेस की ओर से बसंत कुमार उम्मीदवार थे. कड़ी टक्कर में पार्वती दास ने बसंत कुमार को 2405 वोटों से शिकस्त देकर जीत हासिल की है.
जीत गयी है मातृशक्ति,
जीत गया है बागेश्वर!बागेश्वर विधानसभा उप-चुनाव में भाजपा प्रत्याशी श्रीमती पार्वती दास को जीत प्राप्त करने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं l
यह जीत मा. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी व मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी जी के नेतृत्व में डबल इंजन सरकार… pic.twitter.com/3jrMzyRYHI
— BJP Uttarakhand (@BJP4UK) September 8, 2023
मातृशक्ति की जीत
बागेश्वर उपचुनाव जीतने की खुशी में बीजेपी कार्यकर्ता प्रदेशभर में नाच-गाकर जश्न मना रहे हैं. वहीं, इस जीत में खुशी को व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि, वो बागेश्वर के मतदाताओं का आभार व्यक्त करना चाहता हैं, साथ ही पार्वती दास को बधाई देना चाहता हैं. सीएम ने कहा कि बागेश्वर की ये जीत चंदन रामदास को जनता की श्रद्धांजलि है. उन्होंने आश्वस्त किया कि चंदन रामदास के अधूरे कामों को पूरा किया जाएगा. सीएम ने बागेश्वर की जनता को बधाई देते हुए कहा कि ये जीत देश और उत्तराखंड में पीएम मोदी की नीतियों का समर्थन है. वहीं, बागेश्वर उपचुनाव में मिली भाजपा की जीत को सीएम धामी ने मातृशक्ति को समर्पित किया है.
सनातन धर्म पर टिप्पणी पर बोले सीएम
वहीं, सनातन धर्म पर लगातार हो रही टिप्पणी पर बोलते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि आई.एन.डी.आई.ए (I.N.D.I.A) गठबंधन के लोगों द्वारा लगातार सनातन धर्म के विरोध में बयानबाजी की जा रही है, फिर चाहे उसमें उदयनिधि हो या प्रियांक खड़गे या कोई और, ये बयान आई.एन.डी.आई.ए की मानसिकता को दर्शाते हैं कि इस गठबंधन की कितनी गंदी सोच है. उनके बयानों की जितनी निंदा की जाए उतनी कम है.