श्योपुर: अपने अजीबो-गरीब बयान और प्रदर्शनों को लेकर आए दिन सुर्खियों में रहने वाले मध्यप्रदेश की श्योपुर विधानसभा से कांग्रेस विधायक बाबू जंडेल एक बार फिर चर्चा में हैं. इस बार विधायक ने अपने जन्मदिन के मौके पर गले में माला की जगह काला सांप पहनकर समर्थकों की शुभकामनाएं लीं. विधायक के अनोखे कारनामे का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, शुक्रवार को बाबू जंडेल का जन्मदिन था. उनके निवास में बनी विधायक कुटी पर शुभकामनाएं देने वाले समर्थकों का तांता लगा हुआ था. तभी एक सपेरा काले सांप को लेकर वहां पहुंच गया, जिसे देखकर कांग्रेस विधायक ने उसका सांप पिटारे से बाहर निकाल लिया और फिर उसे अपनी गले में डाल लिया.
देखें Video:-
श्योपुर। सुर्खियों में रहने वाले कांग्रेस #विधायक बाबू जंडेल जन्मदिन पर गले मे माला की जगह #सांप डालकर बैठे: विधायक बाबू जंडेल का जन्मदिन था। गले में सांप डालकर लोगो ने शुभकामनाए दी pic.twitter.com/3HMwWgLPdS
— तीनबत्ती न्यूज़.कॉम (@Teenbattinews1) September 8, 2023
वीडियो में आप साफ तौर पर देख सकते हैं कि किस तरह विधायक ने जन्मदिन के अवसर पर मालाओं की बजाए एक काला सांप अपने गले में डाल रखा है और बड़े आराम से सांप से डरे बगैर लोगों के बीच बैठकर उनसे बधाई ले रहे हैं. अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. जिसे लेकर लोगों में खासी चर्चा हैं. कोई उन्हें शिवभक्त बता रहा है, तो कोई उन्हें सपेरा कह रहा है. विधायक बाबू जंडेल का कहना है, मैं सादगी से अपना जन्मदिन मनाता हूं. लोगो की सेवा और जीव-जंतुओं से प्रेम करता हूं. आज जन्मदिन के अवसर पर मैंने भगवान शिव के गण को गले में धारण कर लिया. सर्प तो मेरे मित्र समान हैं.
यहां बता दें कि विधायक जंडेल आए दिन अजीब बयानबाजी और प्रदर्शनों को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चा का विषय बने रहते हैं. वे पिछले दिनों बाढ़ के मुद्दे को लेकर विधानसभा में कुर्ता फाड़ प्रदर्शन कर चुके हैं, तो कई दफा बिजली के पोल पर चढ़कर बिजली सप्लाई चालू कर सुर्खिया बटोर चुके हैं.
जंडेल धार्मिक-सांस्कृतिक कार्यक्रमों में कभी गायक, तो कभी ठुमके लगाकर अपनी अनूठी छाप भी छोड़ते रहते हैं. पिछले दिनों भी उन्होंने बारिश की मनोकामना को लेकर गधे पर बैठाकर शहर में जुलूस निकालने की अजीब ख़्वाहिश जाहिर कर लोगों को चौंका दिया था.