G20 समिट में भारत को बड़ी कामयाबी, ‘नई दिल्ली लीडर्स घोषणा पत्र’ को मंजूरी, 5 पाइंट में समझें इसके मायने

देश की खबर

नई दिल्ली : देश की राजधानी नई दिल्ली में जी20 समिट जारी है. इसी बीच दोपहर बाद पीएम मोदी ने खुद इस बात की जानकारी दी कि, नई दिल्ली जी20 लीडर्स घोषणा पत्र पर सभी देशों की सहमति बन गई है. पीएम मोदी ने बताया, “हमारे टीम के हार्ड वर्क से और आप सभी के सहयोग से नई दिल्ली जी20 लीडर्स घोषणा पत्र पर आम सहमति बन गई है.” 09 सितंबर को जब जी20 शिखर सम्मेलन की शुरुआत हुई तो सुबह साढ़े दस से दोपहर डेढ़ बजे तक पहला सत्र ‘वन अर्थ’ पर आयोजित किया गया. इसके बाद ‘वन फैमिली’ पर दूसरा सत्र दोपहर 3 बजे से शुरू हुआ, जो शाम 4.45 बजे तक चलना है. वहीं शाम 7 बजे डिनर पर सभी राष्ट्राध्यक्ष मुलाक़ात करेंगे. इनके बीच रात 8 बजे से 9.15 बजे तक बातचीत होगी.

क्या हैं जी20 लीडर्स घोषणा पत्र के मायने

जी 20 की खबर के बीच जो सबसे जरूरी बात, जिस पर निगाह जाती है वह ये है कि आखिर जी20 लीडर्स घोषणा पत्र क्या है, इस पर सहमति मिलने के क्या मायने हैं. पीएम मोदी ने कहा कि एक अच्छी खबर मिली है, हमारी टीम की कड़ी मेहनत और सभी के सहयोग से नई दिल्ली G20 नेतृत्व घोषणा पर सहमति बन गई है. मैं यह घोषणा करना चाहता हूं कि नई दिल्ली जी20 नेताओं के शिखर सम्मेलन की घोषणा पर आम सहमति बन गई है. मैं घोषणा करता हूं कि इस घोषणा को स्वीकार कर लिया गया है. मैं इसे अपनाए जाने का ऐलान करता हूं. इस अवसर पर, मैं अपने शेरपा, मंत्रियों को बधाई देता हूं, जिन्होंने इसके लिए कड़ी मेहनत की और इसे संभव बनाया.

क्या है New delhi Leaders Declaration

मजबूत, टिकाऊ, संतुलित और समावेशी विकास (Strong, Sustainable, Balanced, and Inclusive Growth)
एसडीजी पर प्रगति में तेजी लाना (Accelerating Progress on #SDGs)
सतत भविष्य के लिए हरित विकास समझौता (Green Development Pact for a Sustainable Future)
21वीं सदी के लिए बहुपक्षीय संस्थान (Multilateral Institutions for the 21st Century)
बहुपक्षवाद को पुनर्जीवित करना (Reinvigorating Multilateralism)

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *