देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्टूबर में पिथौरागढ़ दौरे पर आ सकते है और अपने भ्रमण के दौरान पीएम मोदी प्रसिद्ध नारायण आश्रम और आदि कैलाश के दर्शन भी कर सकते हैं. उनके उत्तराखंड दौरे पर आने की चर्चाओं के बीच कांग्रेस ने निशाना साधना शुरू कर दिया है. कांग्रेस का कहना है कि इससे पहले भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कई बार उत्तराखंड के दौरे पर आ चुके हैं, लेकिन उनके आने का लाभ उत्तराखंड को नहीं मिल पाया.
कांग्रेस का कहना है कि पीएम मोदी का दौरा इसलिए कोई महत्व नहीं रखता है, क्योंकि पीएम मोदी पहले भी कई बार उत्तराखंड आ चुके हैं, लेकिन उनके आने से उत्तराखंड को कोई सौगात नहीं मिली. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी केदारनाथ और बदरीनाथ धाम आए, उन्होंने मन की बहुत सारी बातें की, लेकिन उस दौरान उत्तराखंड में घटित हुए अंकिता मर्डर केस पर वह एक शब्द नहीं बोले. प्रदेश में भर्ती घोटाले हो रहे थे और तब भाजपा के हाकम सिंह और मंगलौर जिला अध्यक्ष भर्ती घोटाले पर लिप्त पाए गए. तब भी प्रधानमंत्री मोदी मौन साधे रहे. उन्होंने कहा कि उनके बदरीनाथ और केदारनाथ आने के बाद भी उत्तराखंड को कुछ हासिल नहीं हुआ.
उन्होंने इसे प्रधानमंत्री मोदी का निजी दौरा बताया और कहा कि उनके आने से उत्तराखंड को कोई लाभ नहीं होने वाला है.गौरतलब है कि भाजपा ने लोकसभा चुनावों को देखते हुए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पिथौरागढ़ पहुंचकर भाजपा के पक्ष में माहौल बना सकते हैं. माना जा रहा है कि पीएम मोदी अक्टूबर में दो दिवसीय भ्रमण पर उत्तराखंड के पिथौरागढ़ आ सकते हैं. उत्तराखंड से विशेष लगाव रखने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले भी बदरीनाथ और केदारनाथ आ चुके हैं, वहां चल रहे पुनर्निर्माण कार्य उनके ड्रीम प्रोजेक्ट में शामिल है. जिसकी मॉनिटरिंग पीएम मोदी खुद करते हैं. उनका कहना है कि बाबा केदार उनके आराध्य हैं और उत्तराखंड आकर उन्हें असीम ऊर्जा मिलती है.