जिस सिर कटी लाश को परिवार ने बताया बेटे का शव, उस युवक को पुलिस ने किया जिंदा बरामद, तो किसकी थी लाश ?

क्राइम राज्यों से खबर

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है. यहां पर युवक की सिर और एक हाथ कटी लाश मिली थी. वहीं पास के ही थाने के इलाके का एक युवक वहीं की रहने वाली युवती को लेकर फरार हुआ था. युवक के परिजनों ने लावारिश लाश को बेटे का होने की बात कही और जमकर हंगामा मचाया था. मगर, लोग हैरान तब रह गए जब पुलिस ने भागे हुए युवक-युवती को सुकशल बरामद कर लिया. अब पुलिस लावारिश लाश की पहचान करने में जुटी हुई है.

दरअसल, 31 अगस्त को मंसूरपुर थाना क्षेत्र के नोना गांव निवासी सतीश कुमार नाम के एक व्यक्ति ने थाने में लिखित शिकायत दी थी. उसने कहा था कि 29 अगस्त को मेरी बेटी को गांव का रहने वाला मोंटू नाम का युवक बहला-फुसला का साथ भगा कर ले गया है. एफआईआर दर्ज करते हुए पुलिस ने युवक-युवती की तलाश शुरू कर दी थी.

सिर कटी लाश को बताया बेटे का शव

9 सितंबर को मेरठ जनपद के दौराला थाना क्षेत्र में एक युवक की लाश मिली थी, जिसका सिर गायब था और एक हाथ भी नहीं था. मोंटू के परिजनों ने उस लाश की पहचान मोंटू के रूप में की. इसके बाद परिवार के लोगों ने 13 सितंबर थाने में हंगामा करना शुरू कर दिया और मोंटू की हत्या किए जाने की बात कहने लगे.

पुलिस ने सकुशल बरामद किए युवक-युवती

मेरठ पुलिस से शव मिलने के बाद आरोपी युवक मोंटू के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए मंसूरपुर थाने में 13 सितंबर को आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर हंगामा किया था. मगर, कहानी में ट्विस्ट तब आय जब 13 सितंबर को ही मंसूरपुर थाना पुलिस ने फरार मोंटू और युवती को सकुशल बरामद कर लिया और थाने ले आई. अब पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

लाश की पहचान में जुटी है पुलिस: सीओ

वहीं, मामले को लेकर जानकारी देते हुए खतौली सीओ रविशंकर मिश्रा ने कहा कि मंसूरपुर थाना क्षेत्र से भागे युवक-युवती को सकुशल बरामद कर लिया गया है. वहीं, जिस लाश को मोंटू का होना बताया जा रहा था वह लाश दौराला क्षेत्र में मिली थी. उस मामले में दौराला थाना पुलिस जांच कर रही है और लाश किसकी है इसका पता लगाने में जुटी हुई है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *