रुद्रप्रयाग/खटीमा: प्रदेश भर में बीजेपी के कार्यकर्ता आज 16 सितंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का जन्म दिन बड़ी धूमधाम से मना रहे हैं. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की दीर्घायु और अच्छे स्वास्थ्य के लिए प्रदेश के मंदिरों में पूजा-अर्चना की जा रही है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जन्मदिन के अवसर पर बदरीनाथ धाम में महाभिषेक और केदारनाथ धाम में रुद्राभिषेक व यज्ञ-हवन किया गया. इसके अलावा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गृह क्षेत्र खटीमा में भी इस मौके पर कई कार्यक्रमों को आयोजन किया गया.
बदरी-केदार मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय और उपाध्यक्ष किशोर पंवार समेत सभी ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने बताया कि बदरीनाथ धाम में मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर नाम गोत्र से आज सुबह भगवान बदरीविशाल की महाभिषेक पूजा कराई गई. रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने पूजा संपन्न कराई. बीकेटीसी उपाध्यक्ष किशोर पंवार महाअभिषेक में शामिल हुए.
वहीं, केदारनाथ धाम में भी मुख्यमंत्री के नाम गोत्र से भगवान केदारनाथ का रुद्राभिषेक और हवन संपन्न हुआ. भैरवनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना व हवन किया गया. इसी तरह पंचकेदार गद्दी स्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में भगवान ओंकारेश्वर की पूजा-अर्चना अभिषेक किया गया. श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ में इस मौके पर पूजा-अर्चना की गई. बीकेटीसी के तमाम मंदिरों में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के लिए पूजा की गई.
बीजेपी कार्यकर्ताओं ने की पूजा-अर्चना
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी गृह क्षेत्र खटीमा में भी बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सीएम धामी की दीर्घायु के लिए हवन और यज्ञ का आयोजन किया. बीजेपी प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य रमेश चंद्र जोशी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री की दीर्घायु के लिए कबूतरों को छोड़ा गया. साथ ही मुख्य बाजार में मंडारे का आयोजन भी किया गया.