PM मोदी के 73वें जन्मदिन पर बीजेपी ने शुरू किया सेवा पखवाड़ा, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने किया शुभारंभ

खबर उत्तराखंड

देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को बीजेपी राष्ट्रीय स्तर पर सेवा पखवाड़ा के रूप में बना रही है. इसी क्रम में मंगलवार को बीजेपी प्रदेश कार्यालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इन 9 सालों के कार्यकाल में किए गए कामों की प्रदर्शनी लगाई गई. प्रदर्शनी का बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने शुभारंभ कर अवलोकन किया. वहीं, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इन 9 सालों के कार्यकाल में किए गए तमाम कामों की प्रदर्शनी लगाई गई. जिसका, प्रदेश स्तर पर आज शुभारंभ हो गया है. लिहाजा, सभी जिलों में पीएम मोदी के कामों की प्रदर्शनी लगाई जाएगी.

हालांकि, अभी तक गरीबी हटाओ के सिर्फ नारे लगते थे, लेकिन गरीब परिवार की चिंता किसी शासनकाल में हुई है तो वो मोदी शासनकाल में हुई है. बीजेपी कार्यकर्ता गांव-गांव जाकर केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को बताएंगे. महेंद्र भट्ट ने बताया कि 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चल रहे सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत तीन मुख्य कार्यक्रम होने हैं. इसके तहत 18 सितंबर को प्रदेशभर में युवा मोर्चा की ओर से ब्लड डोनेशन का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसकी तिथि को बढ़ाकर 24 सितंबर कर दी गयी है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश में रक्त रखने की अधिक सुविधा नहीं है. लिहाजा, कार्यकर्ताओं की एक सूची सीएमओ को दी गई है कि अगर किसी को ब्लड की जरूरत होती है, तो बीजेपी कार्यकर्ता ब्लड डोनेट करेंगे. इसके साथ ही गरीबों के बीच जाकर विश्वकर्मा योजना की जानकारी देना और आयुष्मान भव: के तहत लोगों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा.

इसके अलावा सेवा ही महत्वपूर्ण अभियान के तहत तमाम कार्यक्रम चल रहे हैं. लोकसभा चुनाव की तैयारियों के सवाल पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने कहा कि लोकसभा चुनाव को कार्यकर्ता और संगठन की मेहनत से जीतेंगे. कहा कि पीएम मोदी के कार्यों से जनता के बीच विश्वास बना हुआ है, उसे बुनने के लिए कार्यकर्ता जनता के बीच जाएंगे.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *