मुरादाबाद: पुलिस ने दो थाना क्षेत्र से एक ऐसे बड़े रैकेट का खुलासा किया गया है। यह रैकेट जो कॉल सेंटर के माध्यम से लोगो को सस्ता लोन दिलाने के नाम पर लंबे समय से ठगी करने में लगा हुआ था। पुलिस ने एक युवती सहित कुल 6 आरोपियो को गिरफ्तार करते हुए अन्य सामान भी बरामद किया है। इस गैंग ने मुरादाबाद के थाना सिविल लाइन इलाके के ताड़ीखाना क्षेत्र की बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर बाकायदा लाइब्रेरी के नाम से बड़ा ऑफिस बनाया हुआ था। उसमें दर्जनों के हिसाब से युवतियों को कॉलिंग के नाम पर नौकरी पर रख हुआ था। जहां से ये पूरा रैकेट संचालित हो रहा था। इसी तरह सदर कोतवाली क्षेत्र के चड्डा कॉम्प्लेक्स में भी बड़ा ऑफिस मेंटेन किया हुआ था।
एसएसपी ने आज इस पूरे गैंग का खुलासा करते हुए बताया कि इन लोगो ने अब तक 50 लाख रुपये से अधिक की ठगी करके लगभग 200 लोगो को बेवकूफ बनाया है। गुप्त सूचना पर पुलिस ने टीमें बना कर संयुक्त रूप से दो दिन पहले छापेमारी कार्रवाई करते हुए मौके से 20 से अधिक युवतियों को और 8 लोगो को हिरासत में लिया था। इस मामले में पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।