फाइलों के बीच छिपा था सांप, खोलते ही कर्मचारी को डसा…जानें कहाँ का है मामला

राज्यों से खबर

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित सचिवालय में उस समय हंगामा मच गया जब फाइलों के बीच से अचानक एक सांप निकल आया. उसने वहां मौजूद एक कर्मचारी को डस भी लिया. इससे वहां अफरा-तफरी मच गई. हालांकि, सांप को देखने से लग रहा था कि वह बच्चा ही है.

सांप को देखते ही वहां मौजूद कर्मचारियों ने उसे डंडे, वाइपर और फंटी की मदद से उसे किनारे करके पकड़ लिया. फिर बाद में वन विभाग को सौंप दिया. जानकारी के मुताबिक, सोमवार को उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन शक्ति भवन के चौथे फ्लोर में अमितोष कुमार किसी जरूरी फाइल को ढूंढ रहे थे. जैसे ही उन्होंने एक फाइल को उठाया तो देखा कि उसके अंदर एक सांप छिपा बैठा है.

सांप को देखते ही कर्मचारी चीखने चिल्लाने लगा. लेकिन तभी सांप ने उसे डस लिया. कर्मचारी की चीख पुकार सुनते ही अन्य कर्मचारी वहां पहुंचे. उन्होंने तुरंत उस सांप के बच्चे को डंडे, वाइपर और फंटी की मदद से पकड़ लिया. फिर बाद में वन विभाग को सूचित कर दिया. साथ ही घायल कर्मचारी को वे अस्पताल लेकर गए. डॉक्टरों ने कर्मचारी का इलाज किया. फिलहाल उसकी हालत खतरे से बाहर है. लेकिन इलाज जारी है.

रायबरेली मे स्नेक बाइक मामला

वहीं, रविवार को रायबरेली के सलोन थाना क्षेत्र स्थित पृथ्वीपुर गांव से भी स्नेक बाइक का एक मामला सामने आया था. यहां सांप के काटने के बाद झाड़फूंक के चक्कर में दो सगे भाइयों की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक, शिव कुमार के दो बेटे 13 वर्षीय मयंक और 9 वर्षीय यश एक साथ कमरे में सो रहे थे. एक बच्चे को सांप ने काटा तो वह रोता हुआ आकर पिता से बोला कि उसे सांप ने काट लिया है. जब तक परिजन भाग कर कमरे में पहुंचते तब तक सांप ने दूसरे बच्चे को भी डस लिया.

झाड़फूंक के चक्कर में चली गई जान

परिजनों ने सांप को कमरे से भागते हुए भी देखा. बावजूद उसके अस्पताल ले जाने की जगह वे झाड़फूंक के चक्कर में पड़ गए. परिजन दोनों को झाडफूंक के लिए पड़ोस के गांव में ले गए जिसके चलते इलाज मिलने में देरी हो गई. काफी समय गुज़र जाने के बाद परिजन दोनों बच्चों को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *