अनुकंपा नौकरी न मिलने के कारण, खुद को एड्स का रोगी बनाना चाहता है ये युवक…

राज्यों से खबर

जबलपुर: एड्स जैसी लाइलाज बीमारी की रोकथाम के लिए सरकार जागरुकता अभियान चलाती है, लेकिन जबलपुर का एक युवक खुद को एड्स का रोगी बनाने पर उतारू हो गया है. जबलपुर का एक युवक जो कि अपने पिता की ड्यूटी के दौरान हुई मौत के बाद अनुकंपा नियुक्ति की मांग 2004 से कर रहा है पर उसे नौकरी नही मिली. आखिरकार युवक सरकारी सिस्टम से परेशान होकर अब वो कदम उठाने वाला है जिसे शायद न कभी हमने और न ही सरकार ने सुना या फिर सोचा होगा. युवक अपने आपको “विश्व एड्स दिवस” के दिन HIV पॉजिटिव कर लेने की चेतावनी दी है. युवक के पिता मेडिकल कॉलेज में चौकीदार के पद पर पदस्थ थे. इसी दौरान 2004 में उनकी मौत हो गई. मेडिकल जांच में खुलासा हुआ कि मृतक चौकीदार HIV पॉजिटिव थे. युवक ने बताया कि पिता कि मौत के बाद घर संभालने का पूरा भार उस पर ही आ गया. मानवीय आधार पर पिता की मौत के बाद युवक ने मेडिकल कॉलेज में विशेष अनुकंपा नियुक्ति के लिए प्रकरण सामान्य प्रशासन विभाग को भेजा, लेकिन उसे निरस्त कर दिया गया.

नहीं मिली अनुकंपा नौकरी

पीड़ित युवक को अपने पिता की मौत के बाद पता चला कि उसकी मां भी HIV पॉजिटिव हैं, जिनका उपचार वह ART सेंटर मेडिकल कॉलेज में करवा रहा है. घर पर मां के अलावा पत्नी, एक बेटी और एक छोटा भाई भी है. अभी युवक और उसका छोटा भाई प्राइवेट नौकरी कर रहे हैं. युवक ने विशेष अनुकंपा नियुक्ति के लिए तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री शरद जैन से भी मुलाकात की, लेकिन कोई बात नही बनी. पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोत ने भी मंत्री विश्वास सारंग को पत्र लिखा पर उससे भी कुछ नहीं हुआ. वर्तमान में DME ऑफिस भोपाल से प्रकरण अपर सचिव चिकित्सा शिक्षा को भेजा गया है, लेकिन कार्यवाही आगे नहीं बढ़ पाई.

मुझे मालूम है कैसे होते हैं HIV पॉजिटिव?

पीड़ित युवक ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में सेवा करते-करते 1995 में पिता HIV पॉजिटिव हो गए और 2004 में उनकी मौत हों गई. पिता की मौत के बाद मां और परिवार के भरण पोषण के लिए अनुकंपा नियुक्ति जरूरी है पर लगता है कि मेडिकल प्रबंधन नौकरी नही देना चाहता इसलिए उसने आगामी 1 दिसंबर 2022 को खुद को HIV पॉजिटिव करने की चेतावनी दी है. युवक ने ICMR से अपनी HIV टेस्ट रिपोर्ट बनवाई हैं जो कि अभी निगेटिव हैं. युवक का कहना हैं कि मैं अच्छी तरह से जानता हूं कि HIV पॉजिटिव कैसे हुआ जाता है. युवक ने 1 दिसंबर “विश्व एड्स दिवस” के दिन खुद को पॉजिटिव करने का ऐलान कर हड़कंप मचा दिया है. युवक ने यह सूचना जबलपुर कलेक्टर, एस.पी, मेडिकल कॉलेज और संबंधित गढ़ा थाने में भी दी है.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *