लक्सर। दहेज में स्विफ्ट कार न मिलने से नाराज ससुरालयों ने विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। विवाहिता की तहरीर पर पुलिस ने उसके पति समेत आरोपित पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। लक्सर कोतवाली क्षेत्र के कबूलपुर रायघाटी गांव निवासी सुषमा ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी शादी 15 मार्च 2021 को मिथुन निवासी नयागांव महाराजनगर थाना भोपा जनपद मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश के साथ हुई थी। उसके स्वजन ने शादी में अपनी हैसियत से अधिक दहेज दिया गया था। लेकिन ससुराल पक्ष के लोग इससे संतुष्ट नहीं थे।
शादी के कुछ दिनों बाद ही दहेज में स्विफ्ट कार की मांग को लेकर उसे तरह-तरह से प्रताड़ित किया जाने लगा। मांग पूरी न होने पर उसका पति उसे जबरन बाईक पर बैठाकर उसके मायके छोड़ गया। उसने अपने पति की काफी मिन्नत की। लेकिन वह नहीं माना।
विवाहिता की शिकायत पर पुलिस ने उसके प्रति मिथुन सास शशि, ससुर सोहनवीर, जेठ सतिन तथा जेठानी लोकेंद्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाल राजीव रौथान ने बताया कि आरोपितो के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है।