बिना टिकट वंदे भारत में चढ़ गया UP पुलिस का जवान, TTE ने लगाई फटकार; वायरल हो रहा वीडियो, देखें…

राज्यों से खबर

न्यूज़ डेस्क: वंदे भारत एक्सप्रेस से देश के कई शहरों को जोड़ा जा रहा है, लगभग हर महीने नई ट्रेन चलाई जा रही है। यह ट्रेन कई सुविधाओं से लैस है। इस ट्रेन में बिना टिकट के कोई यात्री यात्रा नहीं कर सकता। हालांकि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें एक दरोगा बिना टिकट लिए इस ट्रेन में सवार हो गया तो टीटीई ने फटकार लगा दी। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक दरोगा वंदे भारत एक्सप्रेस में सवार है। वह एक सीट पर बैठा है तभी टीटीई वहां पहुंचे और टिकट मांगते हैं। दरोगा के पास कोई टिकट नहीं था। वह कहने लगा कि मेरी ट्रेन छूट गई, इसलिए इसमें सवार हो गया। एक बार मौक़ा दे दीजिए।

देखिए वीडियो

एक मौका दे दीजिए, हमारी इंटरसिटी छूट गई

टीटीई, दरोगा से कह रहे हैं कि जब इसमें आज्ञा ही नहीं है बिना टिकट के चलना तो आप क्यों चढ़ गए? जिस ट्रेन से जाते हैं, उसी से जाना चाहिए था। इस पर दरोगा कहते हैं कि एक मौका दे दीजिए, हमारी इंटरसिटी छूट गई है। इस पर टीटीई कहते है कि आप बस से जाते। हम इस ट्रेन में कोई मौका नहीं देते। आप मजाक समझे हैं क्या?

टीटीई ने दरोगा से कहा कि जब इसमें आज्ञा ही नहीं है तो आप चढ़े ही क्यों? चलिए बाहर खड़े होइए। अभी ट्रेन रुकेगी और तुरंत उतरिए। बताया जा रहा है कि वीडियो लखनऊ जा रही वंदे भारत ट्रेन का है। टीटीई ने अगले स्टेशन पर दरोगा को उतार दिया। खबरों की मानें तो रेलवे अब इस वायरल वीडियो की जांच कर रहा है।

सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेन्ट करते अंकित कुमार ने लिखा, ‘मैं यही बात कर रहा था, बिना पैसा आप कांग्रेस के जमाने वाले ट्रेन में चढ़ सकते हो लेकिन आज के निजीकरण वाले दौर में ये संभव नहीं है।’ रंजन कुमार ने लिखा, ‘बहुत ही सराहनीय कार्य, नियम सबके लिए समान होना चाहिए जो टीटीई ने किया, वह बहुत बढ़िया है, इन लोगों को फ्री की आदत हो गई है।’ @ybablukumar ने लिखा, ‘जनाब यूपी पुलिस में थे तो सोचा होगा कि चलो वंदे भारत में सफर करने का सपना पूरा कर लेते हैं, घनघोर बेइज्जती हो गई।’

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *