पीएम के पिथौरागढ दौरे को लेकर कांग्रेस कर रही अतिथि देवो भव परंपरा का अपमान: बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी

खबर उत्तराखंड

देहरादून: भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने पीएम मोदी के पिथौरागढ आगमन पर कांग्रेस की आपत्ति को अथिति देवो भव की परंपरा का अपमान बताया है । उन्होंने कहा कि कांग्रेस को पीएम के मणिपुर न जाने की नाराजगी नही, बल्कि मोदी के उत्तराखंड के लगाव से है और इस लगाव के चलते राज्य मे हो रहे विकास कार्य है। कांग्रेस नही चाहती इस दौरे से राज्य को विकास की नई परियोजनाएं मिलें।

चौहान ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे पर की गई बयानबाजियों पर कड़ी नाराजगी जताई है । उन्होंने कहा, इनमे यशपाल आर्य को मोदी  के दौरे की तैयारियों को लेकर आपत्ति है, जबकि वे लंबे समय तक सत्ता मे रहने वाली मे पार्टी है और उन्हें किसी भी प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था की भली भांति जानकारी है । लेकिन मोहब्बत की फर्जी दुकान चलाने वाली कांग्रेस को मोदी और उनके द्वारा राज्य के विकास के लिए किए जा रहे ऐतिहासिक कार्यों से नफरत है। वह नही चाहते कि पीएम उत्तराखंड आएं और प्रदेशवासियों को नई नई सौगातें दें ।

उन्होंने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हे मणिपुर की चिंता है लेकिन राजस्थान, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड की नही जहां उनकी सरकार के सामने सरेआम महिलाओं पर अत्याचार के नित नए रिकॉर्ड बन रहे हैं । उन्हे इससे भी परेशानी है, क्योंकि वे जानते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के मार्गदर्शन में संचालित केंद्रीय योजनाओं से प्रदेश विकास की नए नए सोपानों को तय कर रही है ।  लेकिन ये लोग मोदी विरोध में इतना अंधे हो गए हैं कि वे नहीं चाहते कि इस दौरे से होने वाले लाभ राज्यवासियों को मिले ।

चौहान ने कांग्रेस नेताओं की परस्पर विरोधी बयानबाजियों को लेकर व्यंग किया कि एक और इनके प्रदेश अध्यक्ष और नेता प्रतिपक्ष मोदी के दौरे पर आपत्ति कर रहे हैं दूसरी ओर पूर्व सीएम हरीश रावत प्रधानमंत्री से इस दौरे में स्थानीय कैलाश मानसरोवर मार्ग खोलने और जागेश्वर धाम को नई पहचान देने वाली घोषणा की मांग कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता मोदी के दौरे को लेकर कन्फ्यूज हो सकते हैं, लेकिन जनता कन्फ्यूज नही और उनकी ऐसी कोशिशों का जवाब लोकसभा चुनावों में वह उन्हें देने जा रही है ।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *