देहरादून: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से लगाव किसी से छिपा नहीं है. पीएम मोदी आज फिर उत्तराखंड के दौरे पर हैं. वहीं आदि कैलाश में दर्शन और पूजन करने के बाद पीएम मोदी गूंजी पहुंच गए हैं. जहां पीएम मोदी ने पारंपरिक लोक वाद्ययंत्र बजाया. इस दौरान पीएम मोदी ने स्थानीय कलाकारों, भारतीय सेना, आईटीबीपी और बीआरओ कर्मियों के साथ भी बातचीत की. इस मौके पर रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और सीएम पुष्कर सिंह धामी मौजूद रहे.
#WATCH | Prime Minister Narendra Modi tries his hands at a traditional musical instrument of Uttarakhand, in Gunji village.
PM Modi also interacts with local artists, the Indian Army, ITBP and BRO personnel. pic.twitter.com/RuPNQrSXBZ
— ANI (@ANI) October 12, 2023
पीएम मोदी ने आदि कैलाश के किए दर्शन
पीएम मोदी आज सुबह सबसे पहले पिथौरागढ़ के आदि कैलाश दर्शन के लिए पहुंचे, जहां पीएम मोदी ने खास स्थानीय पोशाक पहन कर भगवान शिव की पूजा की. साथ ही पीएम मोदी इस दौरान भगवान शिव की आरती करते हुए और डमरू, शंख बजाते हुए दिखाई दिए. वहीं पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. गौर हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह सबसे पहले सीमांत जिला पिथौरागढ़ के ज्योलिंगकोंग में लैंड किया. जिसके बाद पीएम मोदी उत्तराखंड से लगी भारत-चीन सीमा पर आदि कैलाश पहुंचे, जहां पीएम मोदी ने आदि कैलाश के दर्शन व मंदिर में पूजा की.