ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के दनकौर थाना क्षेत्र के गांव धनौरी में एक व्यक्ति अपने भैंसे को चराने के लिए ले गया था। व्यक्ति और भैंसा दोनों लापता हो गए हैं। शाम तक जब व्यक्ति अपने घर नहीं लौटा तो पत्नी अपने पति और भैंसे को तलाश करने के लिए निकली। लेकिन दोनों का कहीं पता नहीं चल सका। इसके बाद महिला दनकौर कोतवाली पहुंची। जहां पर उसने अपने पति और भैंसा के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई है। महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद एसएचओ से कहा कि चाहे पति को तलाश किया जाए या नहीं लेकिन उसके भैंसे को जरूर तलाश किया जाए।
पीड़ित महिला सुमन का कहना है कि उसका पति ओमवीर अहाते में बंधे भैंसे को चारा देने के लिए गया था। लेकिन उसके बाद से ना तो भैंसे का कहीं पता चला है और ना ही उसके पति का। उसने अपने पति और भैंसे को हर जगह तलाश कर लिया है। इसके बाद महिला दनकौर कोतवाली पहुंची है। महिला सुमन ने बताया कि उसने भैंसे को बचपन से अपने बच्चे की तरह पालपोसा है। वह भैंसे की देखभाल बच्चे की तरह करती थी।
महिला ने थाने में कहा कि उसको भैंसा किसी भी कीमत पर वापस चाहिए। चाहे उसका पति मिले या ना मिले। हालांकि पुलिस ने महिला को आश्वासन दिया कि उसका पति और भैंसा जल्द ही बरामद कर लिए जाएंगे। बता दें दनकौर इलाके में पशु चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। पशु चोरी की काफी शिकायतें ग्रामीण थाने में कर चुके हैं। लेकिन इसके बाद भी अभी तक पुलिस ना तो पशु चोरी के आरोपियों को पकड़ सकी है और ना पशुओं को ही बरामद कर सकी है।