यहाँ मिला विचित्र साँप, लोगों ने किया हमला तो बच्चों की तरह रोने की आई आवाज़ !

राज्यों से खबर

मऊ: यूपी के मऊ ज‍िले में शुक्रवार की सुबह मिट्टी खोदाई करते एक व‍िच‍ित्र तरह का सांप देखकर लोग हैरान हो गए। देखते ही देखते सांप को देखने के ल‍िए लोगों की भीड़ लग गई। खतरा जानकर सांप को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार द‍िया गया। वहां मौजूद लोगों का कहना है क‍ि जब सांप पर प्रहार क‍िया गया तो बच्‍चों की तरह रोने की आवाज न‍िकलने लगी। इसके बाद भीड़ त‍ितर-ब‍ितर होने लगी। लोग दूर भागने लगे। थोड़ी देर के लिए भगदड़ की स्थिति हो गई। दोहरीघाट ब्लाक अंतर्गत डिहवा पर शुक्रवार की सुबह मिट्टी खोदाई करते समय विचित्र टाइप सांप देखकर लोग हतप्रभ हो गए। इसे देखने के लिए क्षेत्र ही नहीं बल्कि दूरदराज से लोग पहुंच गए। लोगों ने कहा कि इस तरह के सांप भारत में नहीं पाए जाते हैं। यह अमेरिका जैसे देशों में पाए जाते हैं।

सांप को मारने पर बच्‍चों की तरह रोने की आई आवाज

लोगों का मानना था कि यह 100 साल पुराना सांप हो सकता है। इस सांप के काटने से 20 मिनट के अंदर मौत हो जाती है। वहीं, जब सांप के ऊपर प्रहार किया गया तो सांप द्वारा बच्चों की तरह रोने की आवाज निकलने लगी। मौके पर उपस्थित लोग यह देख काफी दूर भागने लगे। थोड़ी देर के लिए भगदड़ की स्थिति हो गई। वहीं इस तरह के सांप मिलने से पूरे क्षेत्र में चर्चाओं का विषय बन गया है। धीरे-धीरे विचित्र सांप को देखने के लिए लोगों का रेला उमड़ पड़ा। चर्चाओं के अनुसार क्षेत्र में दर्जनों जगह ऐसी है, जहां पर झाड़ियां तथा वन है। ऐसे में इस तरह के सांप और भी हो सकते हैं।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *