दिल्ली: दिल्ली के द्वारका से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुनकर आपको अक्षय कुमार की फिल्म ‘स्पेशल 26’ की याद आ जाएगी। दरअसल द्वारका के बाबा हरिदास नगर में कुछ लोगों ने एक घर का दरवाजा खटखटाया। जब उन्होंने गेट खोला तो आरोपियों ने खुद को ED अधिकारी बताते हुए उनके घर में एंट्री ली। इसके बाद उन्होंने अपना असली खेल शुरू किया। उन्होंने घर के लोगों से कहा कि यहां हवाला का पैसा रखा है। इसके बाद उन्होंने घर में जांच करते हुए 3 करोड़ 20 लाख रुपए जब्त कर लिया। घर से जाते-जाते घरवालों को अगले दिन पूछताछ के आने का निर्देश भी दिया। घर के लोगों को जब पता चला कि ये लोग फर्जी ED अधिकारी थे, तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी।
Miscreants entered a house posing as ED officers and looted approximately Rs 3.20 crore in the Baba Haridas Nagar area of Delhi. PCR caught a car from Narela and recovered Rs 70 lakhs. Police have arrested one of the accused and raids are underway at many places for others: Delhi…
— ANI (@ANI) October 15, 2023
पुलिस को दी सूचना
नकली ED अधिकारियों पर घरवालों को शुरू से ही शक था क्योंकि वे जिन गाड़ियों में आए थे उनपर को ई सरकारी चिन्ह नहीं था। इसलिए उनके घर से जाने के तुरंत बाद उन्होंने पुलिस की PCR की फोन किया। इसके बाद पुलिस ने बदमाशों का पीछा करते हुए 1 आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस ने क्या बताया?
दिल्ली पुलिस ने बताया कि, ‘बाबा हरिदास नगर इलाके में बदमाशों ने खुद को ईडी अधिकारी बताकर एक घर में घुसकर करीब 3.20 करोड़ रुपये लूट लिए। PCR ने नरेला से एक कार पकड़ी और 70 लाख रुपये बरामद किए। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और अन्य की तलाश में कई जगहों पर छापेमारी चल रही है। पुलिस ने यह भी बताया कि, जिस व्यक्ति के घर पर छापा मारा गया, उन्होंने हाल ही में द्वारका की अपनी एक जमीन को बेचा था। हमें शक है कि इस मामले में उनका कोई जानने वाला भी शामिल हो सकता है।