तीन दिवसीय दौरे पर UAE पहुंचे CM धामी, दुबई एयरपोर्ट पर प्रवासी भारतीयों ने किया स्वागत, निवेशकों से करेंगे मुलाकात…(तस्वीरें)

खबर उत्तराखंड

देहरादून: उत्तराखंड में आगामी दिसंबर माह में आयोजित होने वाले उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 की तैयारियां तेज गति से चल रही है. इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी निवेशकों को आमंत्रित करने के लिए एक उच्च स्तरीय टीम के साथ तीन दिवसीय दौरे पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) पहुंच चुके हैं. दुबई एयरपोर्ट पर पहुंचने पर सीएम धामी का प्रवासी भारतीयों ने जोरदार स्वागत किया. इस दौरान उत्तराखंड के स्वास्थ्य एवं शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत भी उनके साथ मौजूद रहे.

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर पोस्ट लिखकर अपने दुबई एयरपोर्ट पर पहुंचने की जानकारी दी. उन्होंने लिखा, “दुबई एयरपोर्ट पहुंचने पर प्रवासी भारतीयों द्वारा किए गए आत्मीय स्वागत से अभिभूत हूं. ‘इन्वेस्ट इन उत्तराखंड” अभियान के तहत संयुक्त अरब अमीरात में उद्योगपतियों एवं प्रवासी भारतीयों से भेंटकर उन्हें देवभूमि उत्तराखंड में निवेश की असीम संभावनाओं के विषय में अवगत कराऊंगा’.

गौरतलब है कि अपने तीन दिवसीय यूएई दौरे पर सीएम धामी 17 अक्टूबर को दुबई में कई उद्योगपतियों के साथ बिजनेस टू गवर्नमेंट (बी2जी) बैठक करेंगे और उत्तराखंड में निवेश के लिए आमंत्रित करने के साथ ही सभी निवेशकों को उत्तराखंड सरकार की ओर से पूर्ण सहयोग का भरोसा दिलाएंगे. इसके बाद दुबई में वह एक रोड शो में भी हिस्सा लेंगे. वहीं, 18 अक्टूबर को यूएई की राजधानी अबू धाबी में अबू धाबी चैंबर ऑफ कॉमर्स की बैठक में हिस्सा लेंगे. सीएम धामी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया के सेमिनार को भी संबोधित करेंगे. बता दें कि इससे पहले सितंबर माह में सीएम धामी इन्वेस्टर्स समिट के सिलसिले में इंग्लैंड गए थे. सीएम धामी इंग्लैंड से 12 हजार 500 करोड़ रुपए के MOU साइन करके आए हैं.

 

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *